Advertisement

मनोरंजन

संजय दत्त की नहीं इस क्रिकेटर के प्यार में दीवानी हो गई थीं माधुरी

aajtak.in
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षि‍त फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उनकी कही एक बात ने उन्हें खबरों में ला दिया है. 90 के दशक में एक्टर संजय दत्त और माधुरी के प्यार के किस्से काफी चर्चा में थे लेकिन फिर 1993 में हुए बम ब्लास्ट केस में संजय दत्त का नाम आया था. इसके बाद माधुरी ने संजय से दूरी बना ली लेकिन संजय से ज्यादा माधुरी एक इंड‍ियन क्रिकेटर की दीवानी थीं.

  • 2/10

बॉलीवुड के खलनायक संजय और माधुरी का प्यार फिल्म थानेदार के सेट पर परवान चढ़ा था. मगर खलनायक फिल्म के साथ ही यह दोनों अलग हो गए.

  • 3/10

पिछले दिनों संजय गोवा में हुए कॉनक्लेव में पहुंचे थे और वहां उन्होंने खुद अपने और माधुरी के बारे में बड़ा खुलासा किया. संजय दत्त से जब सवाल किया गया कि अगर आज उनको किसी हीरोइन से शादी करने का मौका मिले तो वो कौन सी हीरोइन होगी? इस सवाल पर संजय का जवाब था कि वो माधुरी दीक्षित से शादी करने चाहते हैं.

Advertisement
  • 4/10

बता दें कि 1992 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में माधुरी ने खुलासा किया था कि वो क्रिकेटर सुनील गावस्कर की दीवानी थी और वो उन्हें बहुत सेक्सी लगते थे. माधुरी ने ये कहा था कि वो उनके सपनो में भी आते थे वो उनके पीछे भागना चाहती थी.

  • 5/10

माधुरी उस वक़्त सिर्फ 25 वर्ष की थी जबकि सुनील गावस्कर की उम्र तब 43 वर्ष थी. यानी माधुरी अपने इस ड्रीम बॉय से उम्र में 18 वर्ष छोटी थी.

  • 6/10

माधुरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से काफी सीक्रेटिव रही हैं लेकिन एक टाइम ऐसा भी था जब उन्होंने अपने दिल की बात मीडिया के सामने रख ही दी थी.

Advertisement
  • 7/10

बॉलीवुड में माधुरी की फिल्मी जोड़ी अनिल कपूर के साथ खूब जमी.

  • 8/10

माधुरी और सलमान की जोड़ी को भी लोगों ने पर्दे पर खूब पसंद किया. 

  • 9/10

साल 1999 में माधुरी ने श्रीराम माधव नेने से शादी करके घर बसा लिया था.

Advertisement
  • 10/10

माधुरी दो बेटों की मां हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement