Advertisement

मनोरंजन

योगा डे पर साथ दिखे मलाइका-अरबाज, जानें इनका फिटनेस मंत्रा

aajtak.in
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/10

आज योगा दिवस पर काफी दिनों बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साथ दिखाई दिए. आज मलाइका और अरबाज ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर साथ तीसरा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया. हालांकि वे एक दूसरे से काफी दूरी पर खड़े थे, साथ ही उन दोनों ने एक दूसरे से कोई बातचीत भी नहीं की लेकिन दोनों को एक ही जगह पर स्पॅाट किए गए.

 

  • 2/10

मलाइका ने वहां खड़े लोगों को कई तरह की योगा पोजीश्नस करके दिखाए और उनके फायदों के बारे में भी बताया.

 

  • 3/10

अरबाज ने भी सभी लोगों के साथ बैठकर योगा किया.

 

Advertisement
  • 4/10

वैसे आपको बता दें मलाइका रोज योगा करती हैं. तभी तो उनकी बॅाडी इतनी फिट, हेल्दी और सुंदर है.

 

  • 5/10

अरबाज ने इस योगा दिवस पर सारी जनता के साथ भारत का झंडा भी फहराया.

 

  • 6/10

आज के दिन मुंबई के काफी लोग योगा करते दिखाई दिए. 

 

Advertisement
  • 7/10

अगर मलाइका और अरबाज की बात करें तो कहा जाता है कि उनके तलाक की वजह मलाइका और अर्जुन के बीच बढ़ती नजदीकिंया थीं. लेकिन हाल ही में पता चला है कि उन ही दिनों अरबाज भी अपनी एक रोमानिया गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे थे. साथ ही खबर तो ये भी है कि जल्द ही अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड एलेक्जेंड्रा से शादी करने वाले हैं.

 

  • 8/10

देखें बाकी की तस्वीरें:

  • 9/10

तलाक के बाद मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली है. लेकिन अरबाज जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं. इसके अलावा अरबाज मलाइका को 15 करोड़ की रकम और मुबंई में एक घर भी देंगे.

 

Advertisement
  • 10/10

PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement