अपनी फिटनेस को लेकर इंडस्ट्री में खास पहचान रखने वाली मलाइका अरोड़ा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से घर से बाहर निकलने लगी हैं. हाल ही में उन्हें अपने डॉगी के साथ सैर पर जाते देखा गया.
मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो बांद्रा से हैं. वे अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ घूमती नजर आ रही हैं.
मलाइका इस दौरान सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. सेफ्टी का ध्यान रखते हुए उन्होंने मास्क भी लगा रखा है. बता दें कि कैस्पर संग वे खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उससे जुड़ी डिटेल्स शेयर करती रहती हैं.
लॉकडाउन फेज में मलाइका ने खुद को एक्सप्लोर किया. उन्होंने कई सारी डिसेज ट्राई कीं. उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए डिसेज की फोटोज भी प्रशंसकों के साथ साझा कीं.
इसके अलावा उन्होंने बेटे अरहान खान के साथ लॉकडाउन फेज में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उनके साथ की तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने शेयर कीं.
मलाइका सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ जुड़ी रहीं. थ्रोबैक फोटो शेयर करने और फैन्स को एंटरटेन करने के अलावा मलाइका ने इस मुश्किल वक्त में लोगों को फिटनेस का मंत्र बताया. उन्होंने बताया कि कैसे इस बुरे वक्त में शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है.
कोरोना वायरस का प्रकोप आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है. शूटिंग के फिर से शुरू होने के बाद से ही कई सारे स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.