Advertisement

मनोरंजन

मलाइका के आगे यंग मॉडल्स फीके, 15 साल बाद किया पोल डांस

aajtak.in
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/5

बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल मलाइका किसी पार्टी में हो या शो में सारी अटैंशन अपने नाम कर ही लेती हैं. अब हाल ही का एक मामला देख लेंं, बोल्ड फैशन स्टाइल के लिए फेमस इस अदाकारा के आगे कई यंग मॉडल्स भी फीकी नजर आईं. दरअसल MTV के शो MTV Indias Next Top Model की जज के तौर पर इन दिनों नजर आ रही मलाइका ने शो पर पोल डांस किया.

  • 2/5

इस शो के जजिस ने कंटेस्टेंट की बॉडी की फ्लेक्सिविलिटी को परखने के लिए पोल डांस टास्क दिया गया. सभी मॉडल्स इस प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन अंदाज में अपना टैलेंट दिखाती नजर आईं.

  • 3/5

लेकिन इन सभी मॉडल्स के टैलेंट पर मलाइका का पोल डांस भारी पड़ गया. इस एपिसोड के दौरान नागिन फेम मौनी रॉय भी गेस्ट के तौर पर मौजूद थीं. मौनी रॉय भी मलाइका के मूव्स को देखकर हैरत में पड़ गईं.

Advertisement
  • 4/5

मलाइका 15 साल बाद पोल डांस करती दिखी हैं. इससे पहले उन्होंने कांटे फिल्म में माही वे गाने पर पोल डांस परफॉर्म किया था.

  • 5/5

मलाइका की बॉडी फिटनेस का अंदाजा उनके फाइन पोल डांस मूव्स से लगाया जा सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement