Advertisement

मनोरंजन

16 साल लंबे रिश्ते के बाद टीवी कपल मानिनी-मिहिर की शादी में आई दरार

पूजा त्रिवेदी
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/10

जस्सी जैसी कोई नहीं की विलेन मल्लिका या फिर सीआईडी में फॉरेन्स‍िक एक्सपर्ट डॉ. सोनाली बारवे के किरदार से मशहूर मानिनी डे की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मची हुई है. 16 साल पहले 2004 में सीरियल संजीवनी के एक्टर मिहिर मिश्रा से शादी करने के बाद, अब दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. आजतक से बातचीत में मानिनी ने अपने रिलेशन की वर्तमान स्थ‍िति का हिंट दिया है.


  • 2/10

जब मानिनी से उनकी मैरिड लाइफ के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इसपर ये कहा. 'जैसा क‍ि मैंने पहले भी कहा है क‍ि किसी भी रिश्ते की तरह शादी में भी अच्छाई और कमी रहती है. दो अलग-अलग लेवल पर बड़े हुए इंसान की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आता है जब दोनों के रास्ते अलग हो जाते हैं.'

  • 3/10

मानिनी ने आगे कहा- 'मेरे लिए शादी बहुत पव‍ित्र बंधन है और मैं हमेशा. इसकी मर्यादा बनाए रखूंगी. 15 साल बहुत लंबा समय होता हे, हम बहुत सारे अप्स एंड डाउन्स से गुजरे लेक‍िन हमारी बॉन्ड‍िंग ने हमें साथ रखा. मैं मिहिर मिश्रा को आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं.' इस इंटरव्यू में मान‍िनी ने लोगों से उन्हें प्राइवेसी देने का भी अनुरोध किया.

Advertisement
  • 4/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक मानिनी और मिहिर दोनों इस समय अलग-अलग रह रहे हैं. जहां एक ओर मानिनी मुंबई में अपनी बेटी के साथ हैं तो वहीं मिहिर मिश्रा पुणे में अपने मम्मी-पापा के साथ रह रहे हैं. दोनों पिछले 6 महीने से अलग हैं.

  • 5/10

मानिनी और मिहिर की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और फिर साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली. उनकी शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी.

  • 6/10

शादी को लेकर मानिनी ने यह भी बताया था क‍ि कई लोगों ने यह कहा था कि उनकी शादी 3 हफ्ते से ज्यादा नहीं ट‍िक पाएगी. लेक‍िन दोनों ने लोगों की बातों को झूठा करार देते हुए लंबा सफर तय किया.

Advertisement
  • 7/10

मान‍िनी और मिहिर की एक बेटी डायनूर हैं. इस वक्त मानिनी अपनी बेटी के साथ ही मुंबई में हैं. मिहिर के सोशल मीड‍िया अकाउंट को अगर देखें तो इसमें वे कई बार अपनी पत्नी और बेटी को अपना बेस्ट पार्टनर कहते हुए नजर आए हैं.

  • 8/10

मान‍िनी के कर‍ियर की बात करें तो उन्हें जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से पहचान मिली. इसके बाद वे साथ‍िया- प्यार का नया एहसास, साराभाई वर्सेज साराभाई, ट्विंकल ब्यूटी पार्लर, घर की लक्ष्मी बेट‍ियां, क्या मस्त है लाइफ, सीआईडी, रंग बदलती ओढ़नी, देवों के देव महादेव, दिया और बाती हम आद‍ि कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

  • 9/10

वहीं मिहिर मिश्रा को सीरियल संजीवनी से फेम मिली. इसमें वे डॉ. राहुल मेहरा के रोल में नजर आए थे. इसके बाद कभी हां कभी ना, ये मेरी लाइफ है, हरे कांच की चूड़‍ियां, होटल किंग्सटन, सारथी, डरना मना है, कुमकुम, दुर्गेश नंद‍िनी, हमसे है लाइफ आद‍ि शोज में काम कर चुके हैं.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement