Advertisement

मनोरंजन

Happy Birthday: सैफ और मनीषा कोइराला की शानदार तस्वीरें...

aajtak.in
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/51

16 अगस्त को बॉलीवुड की दो हस्तियां अपना जन्मदिन मनाती हैं. सैफ अली खान और मनीषा कोइराला भले ही दोनों ने साथ कभी काम नहीं किया हो लेकिन दोनों का Birthday एक ही दिन पड़ता है. तस्वीरों में देखिए दोनों का सफरनामा...

  • 2/51

सैफ अली खान का जन्‍म 16 अगस्‍त, 1970 को हुआ था.

  • 3/51

सैफ अली खान का आकर्षक व्‍यक्तित्‍व उन्‍हें एक खासियत प्रदान करता है.

Advertisement
  • 4/51

शुरुआती दौर में सैफ अली खान की अभिनय क्षमता को ज्‍यादा सराहना नहीं मिली.

  • 5/51

बाद में सैफ बॉलीवुड में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने में कामयाब रहे.

  • 6/51

सैफ के करियर की कुछ शुरुआती फिल्में इस प्रकार हैं:  आशिक आवारा (1993), परंपरा (1993),  ये दिल्लगी (1994),  मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), यार गद्दार (1994), आओ प्यार करें (1994).

Advertisement
  • 7/51

साल 2005 की फिल्‍म परिणीता में सैफ अली खान के अभिनय को खूब सराहा गया.

  • 8/51

इस फिल्‍म के बाद सैफ को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. इस फिल्‍म के बाद आई उनकी कुछ फिल्‍में इस प्रकार हैं: परिणीता 2005), सलाम नमस्ते (2005), बिंग सायरस (2005), ओमकारा (2006), एकलव्य (2007), नहले पे दहला (2007), ता रा रम पम (2007).

  • 9/51

'दिल चाहता है' में सैफ अली खान के अभिनय का एक अलग ही रूप देखने को मिला.

Advertisement
  • 10/51

आमिर खान, अक्षय खन्ना जैसे सितारों की मौजूदगी में सैफ ने खुद को बेहतर साबित किया.

  • 11/51

सैफ अली खान की अभिनय क्षमता का लोहा बॉलीवुड के कमोबेश तमाम निर्माता-निर्देशक मानते हैं.

  • 12/51

आज की तारीख में सैफ अली खान की गिनती बड़े अभिनेताओं में होती है.

  • 13/51

सैफ आज न केवल स्‍टार हैं, बल्कि एक मंजे हुए अभिनेता हैं.

  • 14/51

'कल हो ना हो' में सैफ ने शाहरुख खान के साथ ऐसी जोड़ी जमाई,  दर्शक देखते ही रह गए.

  • 15/51

सैफ अली खान को हम तुम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

  • 16/51

2012 में सैफ ने अपने से 10 साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की.

  • 17/51

छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी का जश्‍न करीब एक हफ्ते तक चला.


  • 18/51

विवाह समारोह सैफ के पैत्रिक गांव हरियाणा के पटौदी में हुआ जिसमें परिवार के करीब सदस्‍य शामिल हुए.

  • 19/51

इस शादी में जहां एक और बॉलीवुड का स्‍टाइल दिखा तो दूसरी ओर नवाबी शान भी दिखी.


  • 20/51

सैफ ने पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी. अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं.

  • 21/51

सैफ-अमृता 13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाते रहे. साल 2004 में उनका तलाक हो गया.

  • 22/51

सैफ का बॉलीवुड सफर बेहतरीन है, हाल ही सैफ की हमशक्‍ल बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई.

  • 23/51

सैफ और करीना के प्रशंसकों की चाहत है कि यह जोड़ी हमेशा बरकरार रहे.

  • 24/51

शादी के बाद भी करीना और सैफ फिल्‍में कर रहे हैं.

  • 25/51

प्‍यार की प्‍यासी दुनिया को 'ईलू-ईलू' का मतलब बखूबी समझाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराल 16 अगस्‍त को अपना जन्‍मदिन मना रही हैं.  साथ ही बॉलीवुड में छोटे नवाब नाम से मशहूर सैफ अली खान को भी लोग जन्‍मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. द‍ेखिए मनीषा कोइराला और सैफ की यादगार तस्‍वीरें व सफरनामा...

  • 26/51

अभिनेत्री मनीषा कोइराला 16 अगस्‍त को अपना जन्मदिन मना रही हैं.

  • 27/51

मनीषा कोइराला की गिनती हिन्दी फिल्मों की एक सफल अभिनेत्री के रूप में की जाती है.

  • 28/51

मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माण का भी काम किया है.

  • 29/51

मनीषा कोइराला का जन्‍म 16 अगस्‍त, 1970 को नेपाल के काठमांठू में हुआ था.

  • 30/51

मनीषा कोइराला नेपाली राजघराने से ताल्लुक रखती हैं.

  • 31/51

मनीषा कोइराला के दादाजी बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला 1950 के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री थे.

  • 32/51

वाराणसी से 10वीं पास करने के बाद मनीषा कोइराला ने नई दिल्ली से 12वीं पास की.

  • 33/51

ऐसा कहा जाता है कि मनीषा बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं.

  • 34/51

बाद में मनीषा ने मॉडलिंग की राह चुनी, जिससे बॉलीवुड में उनकी एंट्री आसान हो गई.

  • 35/51

मनीषा कोइराला को 1991 में आई फिल्‍म 'सौदागर' से जर्बदस्‍त कामयाबी मिली.

  • 36/51

सौदागर के गीत 'ईलू-ईलू' तब हर किसी की जुबां पर ही होता था.

  • 37/51

'सौदागर' फिल्‍म ने मनीषा कोइराला को घर-घर में पहचान दिला दी.

  • 38/51

मनीषा कोइराला ने बाद में 'खामोशी' और 'बॉम्बे' जैसी गंभीर फिल्‍मों में भी अभिनय किया.

  • 39/51

'दिल से', 'लज्जा', 'मोक्ष', '1942: ए लव स्टोरी', 'अकेले हम अकेले तुम' में भी मनीषा के अभिनय को सराहा गया.

  • 40/51

1997 में आई फिल्‍म 'गुप्त' में बॉबी देओल के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद की.

  • 41/51

यह मनीषा कोइराला की अभिनय क्षमता का ही कमाल है कि उन्‍हें कई पुरस्‍कार हासिल हुए.

  • 42/51

1996 में फिल्म 'बॉम्बे' के लिए मनीषा को फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस मिला.

  • 43/51

मनीषा को 1997 में फिल्म 'खामोशी' के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट परफोर्मेंस मिला.

  • 44/51

2003 में फिल्म 'कंपनी' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस, क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड मिला.

  • 45/51

मनीषा ने फिल्‍म ‘पैसा वसूल’ के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा.

  • 46/51

मनीषा कोइराला अब फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कामयाब होना चाह रही हैं.

  • 47/51

ऐसी खबरें हैं कि सिर्फ 2 साल के वैवाहिक जीवन के बाद मनीषा कोइराला ने पति और उद्योगपति सम्राट दहल से किनारा कर लिया है.

  • 48/51

साल 2010 में ही मनीषा कोइराला और दहल का विवाह हुआ था.

  • 49/51

दोनों के लिए ही इस शादी को निभा पाना मुश्किल भरा साबित हुआ.

  • 50/51

ऐसा कहा जाता है कि दोनों के विचारों में अंतर के कारण अक्‍सर अनबन होती रहती थी. हाल ही में मनीषा की एक तस्वीर चर्चा में आई, जिसमें उन्हें अजीबोगरीब ड्रेस में एक पार्टी से लड़खड़ाते निकलते देखा गया.

  • 51/51

इस जोड़े की शादी के एक साल बाद ही विवाद की खबरें सामने आने लगीं थीं. खैर, मनीषा कोइराला के प्रशंसकों की चाहत तो यही है कि मनीषा की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement