Advertisement

मनोरंजन

ये हैं 'कपिल' की बीवी, खूब पोस्ट करती हैं BIKINI PHOTOS

aajtak.in
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • 1/12

फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस मंजरी फडनिस का आज बर्थडे है. वो 33 साल की हो गई हैं

  • 2/12

मंजरी 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से चर्चा में आई थीं. इस फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा थे.

  • 3/12

मंजरी पर्दे पर भले ही सिंपल रोल में नजर आएं लेकिन असल जिंदगी में वो काफी ग्लैमर हैं. वो अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
  • 4/12

मंजरी का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश पुणे में हुई.

  • 5/12

मंजरी के पिता आर्मी ऑफिसर थे.

  • 6/12

मंजरी 2004 के रिएलिटी शो 'पॉपस्टार्स' में भी नजर आई थीं.

Advertisement
  • 7/12

2004 में उनकी एंट्री बॉलीवुड में 'रोक सको तो रोक लो' फिल्म से हुई.

  • 8/12

मंजरी 'मुंबई सालसा', 'जोकोमो', 'ग्रैंड मस्ती', 'वॉर्निंग', 'वाह ताज' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

  • 9/12

 बॉलीवुड के अलावा मंजरी ने रीजनल फिल्में भी की है.

Advertisement
  • 10/12

मंजरी बांग्ला फिल्म 'फालतू' के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

  • 11/12

जल्द ही वो मलयालम फिल्म 'मिस्टर फ्रॉड' में भी दिखेंगी.

  • 12/12

मंजरी को पालतू कुत्तों का बहुत शौक है.
Pictures- Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement