Advertisement

मनोरंजन

पहली शादी टूटने के बाद इस मुस्लिम एक्ट्रेस से की मनोज बाजपेयी ने शादी!

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/12

आज बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी का जन्मदिन है और वो 48 साल के हो गए हैं, मनोज बाजपेयी उन कालाकारों में से हैं जो छोटी सी जगह से उठकर आए और अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आज हम उनकी फिल्मी जिंदगी नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे.

  • 2/12

मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के चंपारण के पास के एक छोटे से गांव में हुआ था. वो एक किसान परिवार में पैदा हुए जहां उनके पिता किसानी करते थे और मां घर संभालती थी. वो पांच भाई- बहनों में दूसरे नंबर पर हैं.

  • 3/12

मनोज ने अपने स्ट्रगलिग के दौर में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई. कहा जाता है कि मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए थे. उनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग टाइम माना जाता है.

Advertisement
  • 4/12

इसके बाद मनोज ने साल 2006 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से शादी की. नेहा का असली नाम शबाना रजा है.

  • 5/12

नेहा ने फिल्म 'करीब' से बॉलीवुड में साल 1998 में एंट्री की थी. इस फिल्म में वो अभिनेता बॉबी देओल के अपोजिट नजर आईं थीं.

  • 6/12

फिल्म 'करीब' के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर नेहा रख था. इसके बाद अब ज्यादातर लोग उन्हें नेहा नाम से ही जानते हैं.

Advertisement
  • 7/12

मनोज और नेहा ने फिल्म 'करीब' के रिलीज होने के बाद ही एक- दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने साल 1998 में डेटिंग शुरू की थी.

  • 8/12

लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली.

  • 9/12

शादी के बाद नेहा ने 1-2 फिल्मों में ही काम किया और फिलहाल वो बॉलीवुड से दूर हैं.

Advertisement
  • 10/12

एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा कि मेरे पास फिल्मों के कम ऑफर आने लगे तो मैं एक पत्नी बनकर भी खुश थी.

  • 11/12

मनोज और नेहा दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट है. दोनों को ही पार्टियों में जाना कम पसंद है और साथ में घर में समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है.

  • 12/12

दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अवा नायला है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement