Advertisement

मनोरंजन

ये हैं नेपाल की सनी लियोन, नाम है अर्चना पनेरू...

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • 1/16

बॉलीवुड की सनी लियोन को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप नेपाल की सनी लियोन को जानते हैं? ये हैं अर्चना पनेरू...
Pics: Facebook/Twitter

  • 2/16

अर्चना पनेरू नेपाल में काफी फेमस हैं और उनकी य़ह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

  • 3/16

लेकिन जानते हैं उनकी तुलना सनी लियोन से क्यों हो रही है. वजह है उनकी तस्वीरें और फिल्में. वैसे 17 वर्ष की अर्चना खुद को पोर्न स्टार मानती हैं.

Advertisement
  • 4/16

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें  डालने की वजह से पुलिस अर्चना को गिरफ्तार भी कर चुकी है.

  • 5/16

बताया जा रहा है कि अर्चना पनेरू एक ऑस्ट्रेलियन लड़के जैक को डेट भी कर रही हैं.

  • 6/16

रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना एक फिल्म के लिए 4.5 लाख रुपये फीस लेती हैं.अर्चना की मानें तो फिल्मों में आने के पहले वे बतौर कॉल गर्ल भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/16

अर्चना की पहली फिल्म को नेपाल के सेंसर बोर्ड ने बैन भी कर दिया था.

  • 8/16

अर्चना पहली बार चर्चा में 2015 में आई थीं. वजह थी सेशल मीडिया पर उनकी एक से एक बोल्ड तस्वीरें...

  • 9/16

रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना का असली नाम कलप्ना पनेरु है.

Advertisement
  • 10/16

अर्चना 'Price & Princess of Mahendranagar beauty contest' में दूसरे स्थान पर रही थीं.

  • 11/16

अर्चना ने अपना फिल्म डेब्यू नेपाली फिल्म 'जिस्म' से किया है.

  • 12/16

एक इंटरव्यू के दौरान अर्चना ने बताया कि उन्हें आगे जाकर डांसर और डिजाइनर बनना है.

  • 13/16

अर्चना की मां उन्हें काफी समर्थन देती हैं वही अर्चना के पिता उनकी इन हरकतों से परेशान हैं.

  • 14/16

अर्चना की मां ने भारत में कई साल काम किया है और मां-बेटी  दोनों एडल्ट फिल्में कर चुकी हैं.

  • 15/16

अर्चना की फैमिली 2008 में नेपाल शिफ्ट हो गई थी. उसके परिवार को नेपाल में पोर्न स्टार टैग से जाना जाता हैं.

  • 16/16

अर्चना ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो से  की थी जिसमें उनकी मां सुनीता पनेरू और उनके भाई हरीश पनेरू भी थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement