Advertisement

मनोरंजन

अनुष्का से पहले भूत बन चुके हैं अमिताभ, शाहरुख और सलमान, देखें Photos

aajtak.in
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • 1/14

फिल्लौरी में अनुष्का शर्मा के भूत का किरदार सभी को क्यूट लग रहा है. वैसे बॉलीवुड में उनसे पहले और भी कई एक्टर्स ऐसे फ्रेंडली भूत का किरदार निभा चुके हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान और शाहरुख खान तक शामिल हैं.

  • 2/14

पहेली
'पहेली' में शाहरुख खान भूत के रूप में न केवल मदद करते हैं बल्कि उन्हे एक लड़की से प्यार भी हो जाता है. वह उसके साथ डांस और रोमांस भी करते हैं.

  • 3/14

हैलो ब्रदर
फिल्म 'हैलो ब्रदर' में सलमान खान ने भूत का रोल किया था. यह उनका कॉमिक किरदार था.

Advertisement
  • 4/14

वाह! लाइफ हो तो एेसी
इस फिल्म में शाहिद कपूर एक भूत का किरदार निभाते हैं. अपने दोस्त यमराज के साथ मिलकर वह अपनी फैमि‍ली की मदद करते हैं.

  • 5/14

चमत्कार
फिल्म 'चमत्कार' में नसीरुद्दीन शाह भूत का किरदार निभा रहे थे. फिल्म में वह सिर्फ शाहरुख को ही दिखाई और सुनाई देते हैं

  • 6/14

मोहब्तें
फिल्म 'मोहब्तें' में एेश्वर्या राय बच्चन का किरदार भी एक भूत का ही था.

Advertisement
  • 7/14

मां
फिल्म 'मां' में जयाप्रदा का रोल काफी लाजवाब था. फिल्म के दूसरे हाफ में जयाप्रदा भूत बनकर लौटती हैं जो अपने बच्चे और अपने पति का ध्यान रखती है.

  • 8/14

अरमान
फिल्म 'अरमान' के पहले हिस्से में अमिताभ बच्चन हार्ट अटैक से मर जाते हैं. फिल्म के दूसरे हिस्से में भूत के किरदार में अमिताभ फिर से एंट्री लेते है.और अनिल कपूर को सलाह देते हैं.

  • 9/14

टार्जन-द वंडर कार
इस फिल्म में अजय देवगन भूत के रूप में नजर आते हैं उनकी आत्मा टार्जन में फंस जाती है.

Advertisement
  • 10/14

भूत अंकल
फिल्म 'भूत अंकल' में जैकी श्रॉफ का किरदार एक भूत का था जिसकी दोस्ती बच्चों से हो जाती है.

  • 11/14

तलाश
फिल्म 'तलाश' में करीना कपूर भी भूत के किरदार में थीं.

  • 12/14

भूतनाथ
'भूतनाथ' में अमिताभ भूत का किरदार निभाते है.

  • 13/14

भूतनाथ रिटर्न्स
अमिताभ बच्चन भूतनाथ के रोल में कभी मजाकिया तो कभी संजीदा लगते हैं. यह भूतनाथ सीरीज की दूसरी फिल्म थी.

  • 14/14

ओम शांति‍ ओम
जिस फिल्म से दीपिका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उस में कुछ सीन में वह भूत बनी नजर भी आई हैं. उनका मकसद अपने साथ हुए धोखे का बदला लेना था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement