टीवी स्टार स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता जल्द अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं. दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने बेबी शावर पार्टी होस्ट की.
इस पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की. एक्ट्रेस ईशा देओल पति भरत तख्तानी संग बेबी शावर पार्टी में पहुंचीं.
पार्टी में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं. वहीं उनके पति कैजुअल लुक में दिखे.
बता दें कि स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने काफी लैविश पार्टी थ्रो की. तस्वीरें देख साफ है कि सभी ने पार्टी को खूब एन्जॉय किया.
स्मृति खन्ना शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आईं. गौतम ने पार्टी के लिए कूल लुक अपनाया.
वर्क
फ्रंट पर स्मृति खन्ना मेरी आशिकी तुमसे ही, कसम तेरे प्यार की,
नादानियां जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वहीं गौतम कुछ तो है तेरे मेरे
दरमियां में नजर आए थे.
फोटोज- इंस्टाग्राम