प्रियंका चोपड़ा ने मेट गाला 2017 में शानदार
अपीयरेंस के साथ डेब्यू किया. प्रियंका चोपड़ा पहले ही दुनिया भर में अपने रेड कार्पेट
लुक्स के लिए सराही जा चुकी हैं. इस इवेंट में प्रियंका ने ट्रेंच कोट स्टाइल ड्रेस पहनी थी जिसकी टेल काफी लंबी थी.
हालांकि इस ड्रेस को कैरी करना आसान नहीं था, फिर भी इसके साथ प्रियंका बहुत कॉन्फिडेंट नजर आईं.
प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ बूट पहने और इस लुक में वह अपनी अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के उनके सीआईए के किरदार की झलक दिखाती नजर आईं.
बताया जा रहा है कि प्रियंका की यह ड्रेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती है. दरअसल, इस ड्रेस की टेल को अब तक की सबसे लंबाई वाली बताया जा रहा है.
यह दुनिया का सबसे लंबा ट्रेंच कोट है. जाहिर है कि ऐसी ड्रेस पहनना फैशन रिस्क से कम नहीं था लेकिन प्रियंका ने अपने आत्मविश्वास से इसे स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया.
प्रियंका का गाउन इतना बड़ा था उसी वजह से पूरे समय एक व्यक्ति प्रियंका के इस गाउन को संभालते हुए नजर आया.