न्यूयॉर्क में चल रहे फैशन फेस्टिवल मेट गाला 2017 में प्रियंका चोपड़ा जो ड्रेस पहनकर पहुंची उसके लिए उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को यहां अलादीन के कालीन का इस्तेमाल में दिखाया गया है.
ये वाला बहुत फनी था, चाय की पपड़ी को प्रियंका की ड्रेस बना डाला.
ऐसे भी जोक्स पढ़ने को मिलें जिसमें प्रियंका की ड्रेस को रोटी से कम्पेयर कर दिया गया.
वहीं एक और ट्विटर यूजर ने प्रियंका की ड्रेस को फिल्म गजनी के गाने गुजारिश की शूटिंग लोकेशन ही बना दिया.
एक ट्विटर यूजर ने प्रियंका की ड्रेस को कुछ ऐसे ट्रॉल किया. यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये दंगल का एडिटेड सीन है.
एक यूजर ने कुछ इस तरह प्रियंका की ड्रेस का इस्तेमाल किया.
ट्िवटर पर कुछ ऐसे मैसेज भी यूज हुए जिसमें लिखा था कि प्रियंका की ड्रेस को बारिश के दौरान स्टेडियम को कवर करने के लिए यूज किया जा सकता है.
कोई उनकी लंबी ड्रेस को झाडू लगाता देख, उन्हें स्वच्छ भारत अभियान की एम्बेसडर बता रहा है.
ये तस्वीर भी ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है.
प्रियंका की ड्रेस का जबरदस्त मजाक बना. इसमें तो पूरा मरुस्थल ही बना डाला.