बॉलीवुड में कई पंजाबी सिंगर्स आए और गए लेकिन कुछ सिंगर्स ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड के टॉप गायकों में से एक हैं. इनमें मीका सिंह का नाम काफी मशहूर है और मीका के फैंस भी पूरे वर्ल्ड में हैं. मीका अपने बिंदास अंदाज और गायकी के लिए जाने जाते हैं. 10 जून, 1977 को पटना, बिहार में जन्में मीका आज अपना 40वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
मीका अपने गानों और लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीका बॉलीवुड के टॉप 10 सबसे महंगे सिंगर्स में से एक हैं. मीका के पास अपना प्राइवेट जेट है.
पिछले कुछ आंकड़ों की मानें तो मीका की टोटल नेट वर्थ 6 मिलियन डॉलर के आसपास है.
मीका सिंगर दलेर मेहंदी के भाई हैं और उनका असली नाम अमरीक सिंह है.
मीका एक गाने की फीस लगभग 10 से 11 लाख के आसपास लेते हैं.
मीका गाड़ियों के काफी शौकीन हैं और उनके पास लेटेस्ट सीरीज की कई गाडि़यां हैं. मीका को बुलेट और हम्मर से घूमना काफी पसंद है.
मीका की प्रॉपर्टी में उनके कई फॉर्म हाउॅस भी शामिल हैं. मीका देश के ही साथ विदेशों में भी कॉन्सर्ट के लिए जाते हैं जिसके लिए वह करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं.
टोटल पंजाबी बॉय मीका अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं.
मीका ने अपने करियर की शुरुआत पॉप सिंगिंस से शुरू की थी.