मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी फिटनेस के मामले में बहुत सतर्क रहती हैं. लेकिन मिलिंद और अंकिता के अलावा उनके घर में मिलिंद की 81 वर्षीय मां भी काफी फिट हैं. 3 जुलाई को अपने 81वें जन्मदिन पर मिलिंद की मां ने 15 पुशअप्स कर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्टर ने इसका वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में मिलिंद सोमन की मां साड़ी पहनकर जमीन पर पुशअप्स लगाती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर थकान की एक शिकन भी नहीं है, बल्कि वे हंसती नजर आ रही हैं.
मिलिंद ने इस पोस्ट में लिखा- '3 जुलाई 2020. जन्मदिन के शानदार 81 साल लॉकडाउन में मनाया. 15 पुशअप्स और अंकिता द्वारा बेक किए गए जैगरी वनीला आल्मंड केक के साथ पार्टी. हैप्पी बर्थडे आई. हमेशा हंसती रहो.' एक्टर ने फैमिली फोटो भी साझा की है.
वहीं अंकिता ने भी अपनी सास को विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- '81 फिट और फैब्यूलस! पिछले साल 80वें बर्थडे पर उन्होंने बाली में स्कूबा डाइविंग करने की इच्छा जताई थी और इस साल वे जांबिया में बंजी जंपिंग कर रही होतीं.'
'भले ही ये अभी के हालात को देखते हुए नहीं हो सकता, हम फिर भी घर पर उनका हेल्दी बर्थडे मनाने में खुश हैं. हर पल के लिए आभारी हूं. हैप्पी 81वां बर्थडे'.
वैसे ये पहली बार नहीं जब मिलिंद की मां का फिटनेस वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी एक्टर ने मां के साथ स्कीपिंग करते हुए वीडियो साझा किया था. मिलिंद ने बताया था कि ये वर्कआउट उनकी मां के लिए नया नहीं था लेकिन उनके लिए नया था. उन्होंने अपनी मां की फिटनेस पर कॉम्प्लीमेंट करते हुए लिखा था- 'जब आप खुद को बूढ़ा समझने लगते हो तब आप बूढ़े होते हो.'
अंकिता कोंवर ने भी अपनी सास के साथ खूब कसरत किए हैं. वे अपनी सास की स्फूर्ति को दिखाते हुए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक बार अंकिता ने अपनी सास के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों छत पर एक गेम को कंपटीशन के तौर पर खेलते नजर आ रहे थे.
इसमें मिलिंद की मां यानी अंकिता की सास की एक्टिवनेस देखने लायक थी. इसके
अलावा भी अंकिता ने अपनी सास की फिटनेस का सबूत देते वीडियोज शेयर किए
हैं.
अंकिता और मिलिंद इस वक्त मुंबई में हैं. लॉकडाउन के समय दोनों ने लोगों को अपने फिटनेस वीडियोज से खूब प्रेरित किया था. उन्होंने लोगों को हेल्दी डाइट और वर्कआउट टिप्स भी दिए थे.
मिलिंद की तरह अंकिता भी उनके साथ मैराथन आदि रनिंग इवेंट्स में हिस्सा लेती हैं. दोनों कई बार एक साथ सड़क पर बैरफुट रनिंग करते हुए भी देखे गए हैं.