मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर आए दिन अपनी फिटनेस को लेकर छाए रहते हैं. ये कपल इन दिनों अपने वेडिंग स्पॉट अलीबाग में समय बिता रहा है. मिलिंद ने पत्नी अंकिता के बालों में चंपी करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने अलीबाग की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की है.
पोस्ट के साथ मिलिंद ने लिखा- 'और अधिक हेयर केयर उस जगह में जहां हमारी शादी हुई थी, हमारा खास रिजॉर्ट, अलीबाग के पास Agarsure में....पोस्ट मॉनसून प्लॉन्स बनाते हुए और पोस्ट-कोविड प्रोजेक्ट्स के लिए..बहुत एक्साइटेड हूं'.
मालूम हो कि मिलिंद और अंकिता की शादी अप्रैल 2018 में अलीबाग में हुई थी. उनकी शादी में करीबी लोग शामिल थे.
इसके बाद दोनों ने जुलाई महीने में स्पेन में दोबारा शादी की. अंकिता ने एक पोस्ट में बताया था कि स्पेन में बैरफुट वेडिंग करना उनका सपना था. इसी सपने को पूरा करते हुए उन्होंने स्पेन में दोबारा शादी की थी.
हाल ही में मिलिंद ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी के कुछ खास पलों को साझा भी किया था. इसमें मिलिंद और अंकिता इंडियन ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
अंकिता और मिलिंद फिटनेस के मामले में बहुत कंसर्न्ड रहते हैं. जहां मिलिंद फिटनेस एंबेसडर हैं तो वहीं अंकिता भी उनके कंधे से कंधा मिलाते नजर आती हैं.
दोनों पति-पत्नी कई रनिंग इवेंट्स में साथ दौड़ते नजर आ चुके हैं. कपल गोल्स के अलावा दोनों फिटनेस गोल्स भी देते हैं.
मिलिंद को हाल ही में वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में देखा गया था. इसमें उनके इंटीमेट सीन्स भी थे, जिसपर अंकिता ने कहा था कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं थी. बल्कि वे एक्साइटेड थीं.
अंकिता भी हेल्थ को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं. योग, मेडिटेशन, रनिंग करते हुए कई बार उन्होंने फोटो शेयर किए हैं.
अंकिता अपनी सास के साथ भी काफी फ्रेंडली हैं. उनके 80वें बर्थडे पर अंकिता ने फोटो साझा कर बताया था कि मिलिंद की मां को इस साल जांबिया में बंजी जंपिंग करना था.