Advertisement

मनोरंजन

#MindRocks16 में अमिताभ बच्चन से लेकर वरुण धवन का Dance Rocks

aajtak.in
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • 1/6

देश के सबसे बड़े यूथ फेस्टिवल इंडिया टुडे #MindRocks16 में खेल जगत से लेकर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने इस खास इवेंट में चार चांद लगा दिए. यंगस्टर्स के बीच बॉलीवुड स्टार्स और बाकी दिग्गजों का एनर्जी लेवल देखते ही बन रहा था. इस मौके पर ना सिर्फ दिग्गजों ने खास बातें शेयर की बल्कि वे जमकर थि‍रके भी.

  • 2/6

अपनी फिल्म 'पिंक' के प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन का यूथ के बीच जोशि‍ला अंदाज वाकई काबिल-ए-तारीफ था. इस मौके पर अमिताभ ने ना सिर्फ यूथ की फरमाइश पर उनके फेवरेट डायलॉग बोले बल्कि खूब थि‍रके भी.

  • 3/6

MindRocks 2016 इवेंट में वरुण को देखते ही इंवेट में मौजूद सभी फैंस खुशी से झूम उठे. खासकर फीमेल फैंस के बीच तो जो वरुण के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. अब जहां वरुण हों वहां डांस न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. फैंस की फरमाइश पर वरुण पापुलर गाने 'सैटरडे-सैटरडे' पर भी थिरकते नजर आए. इतना हीं नहीं, उन्होंने गाना वो फेमस रैप भी दोहराया, हां जी फिर एक बार देखो आया शनिवार.....

Advertisement
  • 4/6

यूथ फेस्टिवल#MindRocks16 के खास मौके पर साक्षी का पूरा परिवार मौजूद था और उनके माता-पिता ने इस दौरान ‘बेबी को बेस पसंद है’ गाने पर डांस भी किया. साक्षी की मां ने बताया की साक्षी को टीवी देखना बेहद पसंद है लेकिन डांस का उनको इतना शौक नहीं है.

  • 5/6

जल्द फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी यूथ फेस्टिवल#MindRocks16 का हिस्सा बनें. सुशांत ने ना सिर्फ मांइड रोक्स के मंच पर क्रिकेट के गुर दिखाए बल्कि उन्होंने अपने फैन्स के साथ डांस भी किया.

  • 6/6

'सो यू थिंक यू कैन डांस' की विनर और क्रंप क्वीन कही जाने वाली अलीशा बेहुरा ने अपने डांस स्किल्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. अलीशा ने 'घणी बाबरी' हुई से लेकर माधुरी के 'मोहिनी' सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स दिखाए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement