Advertisement

मनोरंजन

नानी संग शाहिद की बेटी मीशा की आउटिंग, PHOTOS

aajtak.in
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/6

हाल ही में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बेटी मीशा के पहले बर्थडे पर लंदन में हॉलिडे मनाते नजर आए थे. इस मौके पर शाहिद ने मीशा की शानदार तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. और अब मीशा की कुछ और नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

  • 2/6

मिशा हाल ही में अपनी नानी के साथ शॉपिंग आउटिंग पर नजर आईं.

  • 3/6

गॉगल्स के काउंटर पर मीशा को कलरफुल गॉगल्स को सिलेक्ट करते देखकर ये कहा जा सकता है कि आगे चलकर वह यकीनन फैशन फ्रीक बनने वाली हैं.

Advertisement
  • 4/6

मीशा की इस क्यूट ड्रैस के साथ मैचिंग असेसरीज भी काफी अट्रैक्टिव हैं. बी टाउन के स्टाइलिश किड्स में मीशा का नाम भी अब शामिल हो गया है.

  • 5/6

मीशा इस आउटिंग पर ना सिर्फ अपनी नानी बल्कि दादी नीलिमा अजीम के साथ भी नजर आईं.

  • 6/6

मीशा की ड्रैस पर लिखी टैगलाइन यू मेक मी हैप्पी उन पर भी लागू हो रही है जो इस क्यूट बेबी की तस्वीरों को देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement