Advertisement

मनोरंजन

मिस वर्ल्ड मानुषी के कमरे में क्यों आती थी हर सुंदरी, ये था परसेप्शन

aajtak.in
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • 1/7

मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद मानुषी छिल्लर भारत लौट आई हैं. उन्होंने सोमवार को मुंबई में भारतीय मीडिया से बात की. उन्होंने इस पीजेंट में बाकी कंटेस्टेंट के साथ बिताए अपने पलों के दिलचस्प किस्से शेयर किए.

  • 2/7

मानुषी ने बताया कि बाकी देशों से आईं सुंदरियां भी उन्हें अपने जैसी ही लगीं. वे एक-दूसरे की भाषा नहीं जानती थीं, लेकिन फिर भी मदद के लिए तैयार रहती थीं.

  • 3/7

बकौल मानुषी, पहले मुझे बॉलीवुड एक्ट्रेस समझ लिया गया था. हमारे अंदर कोई पूर्वाग्रह नहीं था. हम सब फ्रेश माइंड से वहां पहुंचे थे.

Advertisement
  • 4/7

मानुषी ने बताया कि मैं भारत से एक सूटकेस भरकर खाना ले गई थीं. बाकी सुंदरिया मेरे साथ भारतीय पकवान खाने के लिए मेरे कमरे में आती थीं.

  • 5/7

मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के बाद एक सवाल सबके जहन में है. वह यह कि क्या मानुषी बॉलीवुड में एंट्री करेंगी? मानुषी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, फिलहाल मेरे दिमाग में बॉलीवुड नहीं है. मैं अभी बॉलीवुड में नहीं आना चाहती. मैं इस समय अपने सोशल कैंपेन पर फोकस करना चाहती हूं. ग्रामीण महिलाओं में जागरुकता लाने की ज्यादा जरूरत है.' बता दें कि मानुषी प्रोजेक्ट शक्त‍ि संचालित करती हैं, जो ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड के प्रति जागरुकता लाने के लिए काम करता है. कॅरियर चुनने के सवाल पर मानुषी ने कहा कि वे डॉक्टर का पेशा अपनाना चाहती हैं.

  • 6/7

बॉलीवुड फिल्में देखने और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस के सवाल पर मानुषी ने कहा, सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस खूबसूरत हैं. किसी एक का नाम लेना मुश्क‍िल है.' मानुषी ने कहा, मैं आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहती हूं, क्योंकि वे सोशल इश्यूज पर फिल्में बनाते हैं.

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने कहा, मैं इस इवेंट के बाद भारत लौटने के लिए बेताब थी. मैं फ्लाइट में एक-एक मिनट गिन रही थी कि कब भारत पहुंचूं. यहां आकर मुझे काफी प्यार मिला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement