कुछ महीने पहले तक 20 साल की मानुषी छिल्लर का नाम शायद दुनियाभर के लोग नहीं जानते थे. लेकिन मिस वर्ल्ड का ताज हासिल कर उन्होंने ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर ली कि अब दुनिया का हर कोना भारत की इस लड़की की खूबसूरती और बुद्धिमता की दीवाना है. लेकिन ताज जीतने के कुछ सेकंड बाद ही उन्होंने एक ऐसी हरकत की जिसका उन्हें बेहद अफसोस है. हाल ही में मानुषी भारत लौट आई. मुंबई में उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. इसी दौरान उन्होंने उस वाकये का भी जिक्र किया जिसका उन्हें अफसोस है. आइए जानते हैं कि वह कौन सा वाकया है जिसका मानुषी को बेहद अफसोस है...
मानुषी की उम्र 20 साल है. मानुषी मेडिकल की अभी पढ़ाई कर रही हैं. कहा जा रहा है कि वो मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद वो दूसरी सुंदरियों की तरह बॉलीवुड में हीरोइन के रूप में एंट्री लेंगी. हालांकि मुंबई में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने अगले कदम की जानकारी दी लेकिन तुरंत यह नहीं कहा कि वो बॉलीवुड में एंट्री ही करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि एक साल के बाद वो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहेंगी.
इसी इंटरव्यू में मानुषी ने बताया कि ताज जीतने के बाद उन्हें अपनी एक हरकत काफी ऑकवर्ड लगी. 20 साल की मिस वर्ल्ड ने बताया कि ताज जीतने के बाद उन्होंने सेरेमनी का वीडियो कई बार देखा. मानुषी के मुताबिक ताज मिलने के बाद वो औरतों की तरह और बेहतर रिएक्शन (lady-like reaction) दे सकती थीं. अब उन्हें इसे देखकर हंसी आती है.
इंटरव्यू में मानुषी ने कई और सवालों के जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान में डिबेट है कि हिंदुस्तान से ज्यादा सुंदर लड़कियां हैं वहां, पर बुर्के में? इसके जवाब में मानुषी बोलीं, 'मैं बस ये कहना चाहूंगी. ये सिर्फ बाहरी सुंदरता की बात नहीं है. हर लड़की बहुत ही सुंदर होती है. अपनी बाहरी सुंदरता का इस्तेमाल कर आप आगे बढ़ सकते हैं. ये मैटर नहीं करता कि आप किस देश से हैं, आप पूरे दुनिया को रिप्रेंजेंट करती हैं.'
मानुषी ने कहा, 'ये कॉन्टेस्ट सिर्फ खूबसूरती का नहीं है, ये खूबसूरत दिल का कॉन्टेस्ट है. आप अपनी खूबसूरती को समाज की बेहतरी के लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं, ये कॉन्टेस्ट इस बारे में है. आपके खूबसूरत दिल को आपका खूबसूरत चेहरा रिप्रेजेंट करता है.'
मानुषी के सालभर के प्लान के सवाल पर उन्होंने कहा, एक साल मैं बहुत सफर करूंगी. चार द्वीप में जाऊंगी. मैं बाकी सुंदरियों से मिलूंगी. अभी बॉलीवुड मेरे दिमाग में नहीं है.
मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के बाद एक सवाल सबके जहन में है. वह यह कि क्या मानुषी बॉलीवुड में एंट्री करेंगी? मानुषी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, फिलहाल मेरे दिमाग में बॉलीवुड नहीं है. मैं अभी बॉलीवुड में नहीं आना चाहती. मैं इस समय अपने सोशल कैंपेन पर फोकस करना चाहती हूं. ग्रामीण महिलाओं में जागरुकता लाने की ज्यादा जरूरत है.'
बता दें कि मानुषी प्रोजेक्ट शक्ति संचालित करती हैं, जो ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड के प्रति जागरुकता लाने के लिए काम करता है. कॅरियर चुनने के सवाल पर मानुषी ने कहा कि वे डॉक्टर का पेशा अपनाना चाहती हैं.
बॉलीवुड फिल्में देखने और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस के सवाल पर मानुषी ने कहा, सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस खूबसूरत हैं. किसी एक का नाम लेना मुश्किल है.' मानुषी ने कहा, मैं आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहती हूं, क्योंकि वे सोशल इश्यूज पर फिल्में बनाते हैं.
मानुषी फिटनेस को लेकर अलर्ट रहने वालों में से हैं और उन्होंने कुचिपुड़ी शास्त्रीय नृत्य विधा में प्रशिक्षण लिया हुआ है. मानुषी का कहना है कि कि हरियाणा की आन-बान-शान तो एक औरत ही है. लेकिन औरतों को आगे आकर खुद को साबित करना होगा. बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.
मानुषी ने लड़कियों को एक खास टिप भी दिया, मानुषी ने कहा, अपने ड्रीम को कभी न छोड़ें. शुक्रगुजार हूं कि मेरे पैरेंट ने सपोर्ट किया. आप सपने न छोड़ें.
बता दें कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलेरी मिलनी चाहिए और क्यों? उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.मानुषी के इस जवाब की दुनियाभर में काफी चर्चा है.