Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS में देखें 'बाहुबली' की ये बड़ी ग‍लतियां...

aajtak.in
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/7

प्रभास और तमन्ना भाटिया को लेकर दिखाए गए रोमांटिक गाने के आखिर में तमन्ना दो अलग-अलग स्टाइल के कपड़ों में दिखाई देती हैं. शुरुआत से अलग इस सीन में वो knot वाली ड्रेस में दिखी हैं.

  • 2/7

बाहुबली 2 के इस पोस्टर में भी कुछ गलतियां हैं. अगर आप इस पर गौर फरमाएंगे तो जान पाएंगे कि देवसेना का धनुष, बाहुबली के तीरों के पीछे नजर आ रहा है. जबकि यह मुमकिन ही नहीं है, क्योंकि वे बाहुबली के आगे खड़ी हैं. देवसेना के तीर भी एक समान नहीं हैं, जबकि बाहुबली के तीनों तीरों में समानता नजर आ रही है.

  • 3/7

प्रभास नंगे पैर झरने और पहाड़ पर चढ़ते हुए दिखाए जाते है, लेकिन आगे उन्हें जूते पहने हुए देखा जाता है.

Advertisement
  • 4/7


फिल्म में बंधक बनीं देवसेना (अनुष्का शेट्टी) चबूतरे के आसपास लकड़ियां बीनती दिखती हैं, लेकिन वहां तो आसपास कोई भी पेड़ नहीं है.

  • 5/7

प्रभास, फिल्म के गाने धीवर में तमन्ना भाटिया (अवंतिका) का पीछा करते हुए ढेर सारी जड़ों में फंस जाते हैं. हालांकि, दूसरे सीन में वहां सिर्फ एक ही जड़ दिखाई गई है.

  • 6/7

महिष्मती में प्रवेश करने से पहले और बाद में शिव के कपड़े बदल जाते हैं और उसके पास घोड़ा भी आ जाता है.

Advertisement
  • 7/7

जब तमन्ना भाटिया प्रभास पर दूसरा टैटू बनाने पर तीर से हमला करती है तब प्रभास मास्क छोड़कर वहां से भाग जाते हैं, लेकिन दूसरे ही सीन में वो मास्क खुद उनके पास आ जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement