सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा के बाद एक और ऐसी स्टार किड हैं, जो बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं. ये हैं मिथुन चक्रव्रती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती.
दिशानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
दिशानी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई की है.
दिशानी अपने दोस्तों के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
आमतौर पर स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है लेकिन दिशानी के साथ ऐसा कुछ नहीं है.
मिथुन ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी. उनके चार बच्चे (बेटे) मिमोह (महाक्षय), रिमोह (उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी हैं.
दिशानी चारों बच्चों में सबसे छोटी हैं.
दिशानी के इंस्टाग्राम पर 31 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
दो बार फिल्मफेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जल्द ही बांग्लादेशी फिल्म 'हसन राजा' में नजर आएंगे.
दिशानी को जानवरों से बहुत प्यार है.