Advertisement

मनोरंजन

हैप्पी बर्थडे 'बोल्ड एंड ब्यूटीफुल' सारा खान

aajtak.in
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • 1/7

भोपाल की गलियों से मायानगरी के गलियारों तक पहुंची सारा खान और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. कभी अपने बोल्ड अंदाज, तो कभी अपने अफेयर्स के चलते सुर्खियों में रहने वाली सारा खान का आज जन्मदिन है. पेश है उनकी कुछ दिलकश तस्वीरें...

  • 2/7

सारा खान का जन्म भोपाल में 6 अगस्त, 1989 को हुआ. सारा ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दूरदर्शन(मध्यप्रदेश) और इटीवी के लिए एंकरिंग भी की.

  • 3/7

स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुल का...बिदाई' से सारा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह डेली सोप 'राम मिलाई जोड़ी','वी द सीरियल' और 'एन्‍काउंटर' में नजर आईं. वह रिएलिटी सीरीज 'वेलकम' में भी मेहमाननवाजी करती दिखीं.

Advertisement
  • 4/7

2007 में मिस भोपाल का ताज हासिल करने वाली सारा ने कुछ न्यूज चैनलों के लिए एंकरिंग भी की है.

  • 5/7

ब्रज भूषण की फिल्म 'मिडसमर मिडनाइट मुंबई' से सारा खान ने फिल्मों में कदम रखा. फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

  • 6/7

सारा के रियल्टी शो 'स्प्लिट्सविला' में नजर आए मॉडल पारस छाबड़ा के साथ भ्

Advertisement
  • 7/7

साल 2010 में रिएलिटी शो 'बिग बॉस-4' में सारा खान ने तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी की थी. हालांकि दो महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. सारा और अली के दोस्तों के मुताबिक शो के दौरान शादी करने के लिए उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement