Advertisement

मनोरंजन

7 साल में ही टूटी युवराज की Ex की शादी, अब फ्री में कर रही हैं काम

aajtak.in
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने अपने केन्याई पति अली पुजानी का घर छोड़ने के बाद मुंबई में रह रही हैं. खबरों की मानें तो किम के केन्याई पति ने उन्हें किसी दूसरी औरत के लिए छोड़ दिया था. फिलहाल किम अपने दोस्त और एक्टर जावेद जाफेरी के NGO 'इंडियन डाक्यूमेंट्री फाउंडेशन' के एक कार्यक्रम 'गुड पिच इंडिया' के साथ काम कर रही हैं.

  • 2/7

किम शर्मा और उनके केन्याई पति अली पुजानी ने एक हफ्ते डेटिंग करने के बाद साल 2010 में शादी करने का फैसला किया था.

  • 3/7

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अली पुंजानी के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ लगभग चार साल तक डेट किया था.

Advertisement
  • 4/7

युवराज सिंह से ब्रेकअप होने के बाद किम शर्मा ने स्पेनिश सिंगर कार्लोस मारीन को डेट करना शुरु किया  जो कि स्पेनिश बैंड 'इल डिवो' के लीड सिंगर थे.

  • 5/7

एक्ट्रेस किम शर्मा का नाम इससे पहले फिल्म 'रॉक ऑन' के निर्देशक अभिषेक कपूर और मेन्सवियर डिजाइनर अर्जुन खन्ना के साथ भी जोड़ा जा चुका है.

  • 6/7

किम शर्मा ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. किम ने कई कर्मशियल्स में भी काम किया था.

Advertisement
  • 7/7

किम शर्मा हमेशा से ही बॉलीवुड में अपने बोल्ड अवतार और एक्सपोजर के लिए चर्चा में बनी रहती थी. हालांकि अपनी शादी के बाद किम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और केन्या में अपने पति के साथ बस गईं थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement