टीवी एक्टर मोहित सहगल ने 3 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपना बर्थडे फैमिली और पत्नी सनाया इरानी संग एन्जॉय किया. अब मोहित के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में मोहित सहगल पत्नी सनाया इरानी संग रोमांटिक होते हुए नजर आए. फोटो में कपल लिपलॉक करते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
फोटोज को मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए मोहित ने लिखा- एक और साल...एक और शानदार बर्थडे. थैंक्यू सनाया मेरे बर्थडे को हर साल की तरह इस बार भी स्पेशल बनाने के लिए.
बता दें कि एक छोटी सी पार्टी के बाद मोहित और सनाया फैमिली संग डिनर पर भी गए. मोहित के बर्थडे की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
मोहित और सनाया की लव स्टोरी की बात करें तो बता दें कि दोनों शो मिले जब हम तुम के सेट पर मिले थे. शो में सनाया मोहित के अपोजिट रोल में थी.
यहीं से उनके बीच प्यार शुरू हुआ. 25 जनवरी 2016 को कपल ने गोवा में शादी कर ली. दोनों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी.
फोटोज- इंस्टाग्राम