Advertisement

मनोरंजन

मुंबई में परफॉर्म करेंगे बीबर, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनोखी बातें

aajtak.in
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/18

जस्टिन बीबर आज मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं. कंसर्ट का टिकट 15,400 रुपये तक की कीमत में मिल रहा है. आखिर क्या इतना खास है बीबर में... आइए बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

  • 2/18

बीबर न सिर्फ अपने म्यूजिक, बल्कि अपनी लाइफस्टाइल से भी फैन्स का ध्यान खींचते हैं.

  • 3/18

कई बार बीबर को शो से पहले नंगे पैर, पार्क में गिलहरियों को मूंगफली खिलाते या हेडफोन लगाकर गाना सुनते देखा गया है.

Advertisement
  • 4/18

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीबर फैन्स के साथ फोटो लेना पसंद नहीं करते हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि ऐसा करते हुए चिड़ियाघर में रखे जानवर जैसा फील होता है.

  • 5/18

एक वीडियो में एक बार वे एक लड़की को गले लगाने से मना करते हुए भी देखे गए.

  • 6/18

शो में फैन्स के चिल्लाने पर बीबर शो छोड़कर जाने वाले कलाकार भी हैं. उनका कहना है कि इस दौरान मैं आपकी आंखों में देखकर बात कर रहा होता हूं और आप चिल्लाते हैं.

Advertisement
  • 7/18

इंस्टाग्राम पर बीबर के काफी फैन्स रहे हैं. लेकिन एक बार उन्होंने ट्रोल से परेशान होकर 2016 में अकाउंट डिलीट कर दिया था.

  • 8/18

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें बीबर कथित तौर पर एक फैन को घूंसा मार रहे थे, जब फैन कार में बैठे बीबर को छूने की कोशिश कर रहा था.

  • 9/18

पिछले साल ऐसी रिपोर्ट भी आई थी कि जब वह बीयर पी रहे थे तो किसी ने उनका फोटो लेने की कोशिश की तो उन्होंने फोन तोड़ दिया और इस मामले में केस भी हुआ था. आगे देखिए दुनिया के नामी पॉप स्टार बीबर की और PHOTOS....

Advertisement
  • 10/18


  • 11/18


  • 12/18


  • 13/18


  • 14/18


  • 15/18


  • 16/18


  • 17/18


  • 18/18


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement