Advertisement

मनोरंजन

ये हैं बॉलीवुड के सुपर ड्रमैटिक 'मां' वाले डायलॉग...

aajtak.in
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/11

हिंदी फिल्मों में जो सबसे ड्रमैटिक शब्द है, वह है मां... तभी एक से एक डायलॉग इस पर लि‍खे गए हैं. तो आप भी जानें बॉलीवुड ने मां के साथ कैसे-कैसे बनाए हैं संवाद...

  • 2/11

'मेरे पास मां है': फिल्म 'दीवार' के इस सुपर ड्रमेटिक डायलॉग को शायद हर फैन ने अपनी लाइफ में कभी न कभी एक बार तो जरूर दोहराया होगा. शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के बीच बहसबाजी के दौरान बोले गए इस डायलॉग को घर में हम भाई-बहन भी अकसर लड़ाई के दौरान एक दूसरे को सुनाते हैं.

  • 3/11

'मां के खाने में जो स्वाद है, वो और कहीं नहीं': यह सुपर इमोशनल डायलॉग फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में सलमान खान ने बोला था. वैसे और भी कई फिल्मों में मां के हाथ के स्वाद का बखूबी बखान किया गया है.

Advertisement
  • 4/11

'मां मुझे नौकरी मिल गई, मां': 1970 और 1980 के दशक में यह सबसे कॉमन डायलॉग हुआ करता था. जब भी कभी हीरो को एक अच्छी नौकरी मिलती थी तो वो सुपर मेलोड्रामैटिक तरीके से यही बात हमेशा अपनी मां को बोलता था.

  • 5/11

'अगर मां का दूध पिया है तो सामने आ': यह डायलॉग हिंदी फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी तमाम लोग इस्तेमाल करते नजर आते हैं. सनी देओल जैसे एक्टर्स की फिल्में इस डायलॉग के बिना अधूरी हैं.

  • 6/11

'जिस मां ने तुझे 9 महीने कोख में रखा, जन्म दिया, आज तूने उसे ही भुला दिया': यह डायलॉग हिंदी फिल्मों में इस्तेमाल किये जाने वाले सबसे ज्यादा पॉपुलर डॉयलॉग्स में से एक है. चाहे हीरो अपनी मर्जी से शादी करे या विदेश जाने की जिद - मां यही इमोशनल डायलॉग सुनाती नजर आती है.

Advertisement
  • 7/11

'बच्चे को तो हम ने बचा लिया पर मां को नहीं बचा पाए': हिंदी फिल्मों से लेकर हिंदी टीवी सीरियल्स तक इस डायलॉग ने हमेशा धूम मचाई है. इमोशनल या सेंटिमेंटल सीन की अगर बात की जाए, तो यह डायलॉग हमेशा से ही ब्रह्मास्त्र रहा है.

  • 8/11

'मां मुझे आशीर्वाद दे': किसी भी बॉलीवुड मूवी का कोई इमोशनल सीन इस डायलॉग के बिना सच में अधूरा है. शशि कपूर से लेकर शाहरुख खान तक हर एक्टर ने इस डायलॉग को अपने अपने स्टाइल में इस्तेमाल किया है.

  • 9/11

'घर में मां, बहन नहीं है क्या?': यह एक ऐसी लाइन है जो हमारे देश की हर लड़की कभी न कभी अपनी लाइफ में जरूर बोलती नजर आती है. हिंदी फिल्मों में जब शक्ति कपूर का बोलबाला था, तभी से यह डायलॉग पॉपुलर हुआ.

Advertisement
  • 10/11

'मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं': 1970 या 1980 के दशक में यह डायलॉग काफी पॉपुलर रहा. यह सुपर इमोशनल डायलॉग हीरोइन तभी बोलती दिखती थी जब ऑडियंस को सेंटिमेंटल बनाने के लिए सीन में मसाला डालना हो.

  • 11/11

'मां देखो तुम्हारे लिए मैं बहू लाया हूं': कई हिंदी फिल्मों में जब हीरो अपने मन से शादी करके घर आया, तो अपनी मां को यही डायलॉग बोलता दिखा. फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में जब शाहरुख अपने मन से काजोल से शादी करके उसे घर लाते हैं तो भले ही उन्होंने न बोला हो लेकिन फिल्मी फैन्स को यही डायलॉग याद आता है...

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement