भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धोनी जैसा ना कोई था और शायद कोई आगे होगा भी नहीं. ऐसे महान खिलाड़ी को बड़े पर्दे पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने जीवित किया था.
सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म एमएस धोनी में महेंद्र सिंह धोनी का रोल प्ले किया था. उनका काम इतना बेहतरीन था कि हर किसी ने यही कहा कि सुशांत ने एक्टिंग नहीं की है, बल्कि बड़े पर्दे पर धोनी को जिया है. अब सुशांत तो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी ये फिल्म सभी को याद दिला रही है कि वे बेहतरीन अदाकार थे.
एमएस धोनी फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने काफी मेहनत की थी. उन्होंने धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट सीखने के लिए भी खास तैयारी की थी. एक्टर ने खुद कई इंटरव्यू में बताया था कि वे धोनी के सिर्फ क्रिकेटिंग स्टाइल को फॉलो नहीं कर रहे थे, बल्कि वे तो उनके व्यक्तित्व को समझने की कोशिश कर रहे थे.
सिर्फ यहीं नहीं उस एक फिल्म की वजह से धोनी और सुशांत एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. सुशांत ने उस फिल्म की तैयारी के वक्त धोनी के साथ काफी टाइम स्पेंड किया था. दोनों की सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल रहती थीं.
जो धोनी ज्यादातर शांत स्वभाव के रहते थे, सुशांत संग उनका भी अलग रूप देखने को मिला था. सुशांत संग धोनी की बॉन्डिंग काफी बेहतरीन हो गई थी. सुशांत ने भी उनके साथ जितना समय बिताया था, उन्होंने फिल्म में उसका बखूबी इस्तेमाल किया.
अब जब धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लिया है, तब हर कोई सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को देख धोनी के क्रिकेट को भी याद करेगा और एक बेहतरीन एक्टर को भी हमेशा ट्रिब्यूट देगा.