Advertisement

मनोरंजन

जब सुशांत से पूछा गया था धोनी के रिटायरमेंट पर सवाल, दिया था ये जवाब

aajtak.in
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • 1/10

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर हुए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. धोनी की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी में उनका रोल प्ले करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत निजी जिंदगी में भी धोनी के फैन रहे हैं.

  • 2/10

सुशांत ये बात कहा करते थे कि वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह बनना चाहते हैं. एक बार सुशांत से धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया था.

  • 3/10

सुशांत से जब पूछा गया कि क्या धोनी को अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए तो जवाब में सुशांत ने कहा था कि मुझे लगता है कि धोनी को कब रिटायरमेंट लेना चाहिए ये फैसला धोनी से बेहतर कोई नहीं ले सकता.

Advertisement
  • 4/10

सुशांत ने कहा, "जब आप लीडरशिप क्वालिटीज पर कोई किताब पढ़ते हैं तो आपको समझ में आता है कि उनमें वो सारी क्वालिटीज हैं."

  • 5/10

उन्होंने बताया, "तो जब आप किसी ऐसे इंसान की बात कर रहे हैं जिसने इतने लंबे वक्त तक देश की सेवा की है तो मुझे लगता है कि इस सवाल का जवाब उनसे बेहतर कौन दे सकता है?"

  • 6/10

मालूम हो कि एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत का काम उनके करियर के अब तक के सबसे अच्छे कामों में से एक माना जाता है. बता दें कि सुशांत धोनी से निजी तौर पर भी बहुत ज्यादा इंस्पायर थे.

Advertisement
  • 7/10

महेंद्र सिंह धोनी द अनटोल्ड स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था.

  • 8/10

फिल्म की शूटिंग से पहले सुशांत ने धोनी के साथ बहुत सा वक्त बिताया था और उनसे घंटों तक बातें किया करते थे ताकि वो ये समझ सकें कि धोनी का व्यक्तित्व किस तरह का है.

  • 9/10

सुशांत और धोनी की इस दौरान काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और धोनी और वो जब एक साथ इंटरव्यू में आते तो दोनों खूब हंसी मजाक किया करते थे.

Advertisement
  • 10/10

[Image Source: Facebook]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement