Advertisement

मनोरंजन

'नच बलिए 8' में दिव्यांका-विवेक की जोड़ी, हर हफ्ते मिलेंगे इतने लाख

aajtak.in
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • 1/4

'नच बलिए 8' जल्दी ही शुरू होने जा रहा है. कई नामी जोड़ियां इसमें दिखेंगी. इनमें से एक है कॉमेडियन भारती सिंह और उनके 'बलिए' हर्ष. शो में भाग लेने के लिए इनको हर हफ्ते 15 लाख रुपये मिलने की खबर है.

  • 2/4

टीवी की संस्कारी बहू और रुही की ईशी मां यानी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया भी इस शो में हिस्सा लेंगे. पिछले साल शादी करने वाले इस कपल को शो में हिस्सा लेने के लिए हर हफ्ते 10 लाख रुपये मिलेंगे.

  • 3/4

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके बलिए शोएब इब्राहिम, अगले साल शादी करने की प्लानिंग परफॉर्म करने की इनकी फीस होगी 6 लाख रुपये.

Advertisement
  • 4/4

टीवी की चर्चित और रियल लाइफ जोड़ी एक्टर सनाया इरानी और मोहित सहगल, को इस शो में हिस्सा लेने के लिए 7 लाख रुपये हर हफ्ते मिलने की खबर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement