Advertisement

मनोरंजन

नरगिस ने शम्मी से किया था किस का वादा, इस तरह किया पूरा

aajtak.in
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/7

शम्मी कपूर का आज (21 अक्टूबर) जन्मदिन है. बेशक वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वह सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बेहतरीन डांसर भी थे. मगर उनके डांसर बनने के पीछे नरगिस का बहुत बड़ा हाथ है, जिन्होंने उनसे उन्हें किस करने का वादा किया था.

  • 2/7

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपने डांस कैसे सीखा, तब उन्होंने जो कहानी सुनाई, वो काफी दिलचस्प थी. इस कहानी से जो जवाब मिलता है, वो ये है कि शम्मी कपूर अगर दीवानों की तरह डांस कर सकते थे, तो उसके पीछे नरगिस का बहुत बड़ा हाथ था.

  • 3/7


हुआ यूं था कि एक बार शम्मी कपूर की नरगिस से मुलाकात हुई. उस वक्त शम्मी स्कूल में थे. नरगिस उन दिनों राज कपूर की फिल्म बरसात में काम कर रही थीं. शम्मी कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि उस दौरान जब वो उनसे मिले, तो वह काफी उदास थीं. वो राज भाई की अगली फिल्म अवारा में भी काम करना चाहती थीं.

Advertisement
  • 4/7


उन दिनों राज कपूर और नरगिस के लिंकअप की खबरें भी आ रही थीं, जिसकी वजह से नरगिस के परिवार वाले उन्हें राज से दूर रहने के लिए कहने लगे थे. तब शम्मी ने नरगिस को धीरज बंधाया था कि वो भगवान पर विश्वास रखें और वह अवारा में काम जरूर करेंगी. उसी वक्त की बात है कि नरगिस ने उनसे कहा था, ' अगर घरवाले मुझे इस फिल्म में काम करने देने के लिए मान गए, तो I will kiss you.

  • 5/7


अब ये तो सभी जानते हैं कि अवारा में  नरगिस और राजकपूर की जोड़ी की कितनी तारीफ हुई थी. इसके बाद का जो किस्सा है, वह भी काफी मजेदार है. इसके बाद जब एक दिन नरगिस ने आर के स्टू़डियो में शम्मी को देखा, तो उन्होंने कहा, मुझे अपना वादा याद है, लेकिन अब तुम काफी बड़े हो गये हो, किस की जगह कुछ और मांग लो.

  • 6/7

उस वक्त शम्मी ने उनसे ग्रामोफोन मांगा था. तब तक शम्मी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुके थे. उन्होंने कॉलेज छोड़कर अपने पापा पृथ्वीराज कपूर के साथ थियेटर कंपनी ज्वॉइन कर ली थी.
जब नरगिस से उन्हें ग्रामोफोन मिला, तो अक्सर वह रात को उस पर तरह -तरह के गाने बजाकर डांस किया करते थे. इस तरह उनकी डांस पर पकड़ बनी और फिर उन्हें ऐसी परफॉर्मेंस दीं कि आज भी लोग झूम उठते हैं.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि शम्मी बेशक कपूर खानदान से जुड़े थे, लेकिन उन्हें भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था.  उन्होंने जंगली, तुमसा नही देखा, दिल देके देखो, सिंगापुर, कॉलेज गर्ल, प्रोफेसर, चाइना टाउन, प्यार किया तो डरना क्या, कश्मीर की कली, जानवर, तीसरी मंज़िल जैसी फिल्मों के जरिये नाम कमाया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement