Advertisement

मनोरंजन

सालों बाद इतना बदल गई टीवी की कुसुम, पहचानना हुआ मुश्किल

aajtak.in
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/10

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘कुसुम’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस नौशीन सरदार अली आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. साल 2001 से 2005 के बीच नौशीन ने कुसुम का रोल प्ले किया था. नौशीन ने जब टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उनकी उम्र महज 18 साल थी. हालांकि अब उन्हें देखकर पहचाना पाना मुश्किल है.

  • 2/10

मासूम सी लड़की कुसुम के रोल में जनता ने नौशीन को खूब पसंद किया था. हालांकि उनके बाद वे काफी समय के लिए लाइमलाइट से दूर हो गई थी. जब नौशीन ने वापसी की तो उनके लुक्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

  • 3/10

साल 2001 से अब तक बीते कई सालों में नौशीन का चेहेरा काफी बदल गया है और उन्हें देखकर लगता है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है. लेकिन नौशीन के चेंज लुक के बारे में उनका कहना है कि 2003 में उनका एक्सीडेंट हुआ था और उसमें उनके स्कल और कॉलर बोन में फ्रैक्चर हो गया था. इसी के साथ उनकी नाक पर भी चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और यही वजह है कि उनके लुक में बदलाव आया.

Advertisement
  • 4/10

हालांकि जब नौशीन की ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज सामने आईं तो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. इसकी वजह से उन्होंने अपनी सारी फोटोज डिलीट कर दी थी. उनका कहना था उन्हें लोगों के उनके चेहरे और बालों के बारे में बात करने से परेशानी हो रही थी. इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

  • 5/10

नौशीन अली सरदार ने कुछ समय पहले ये भी बताया था कि उन्हें कुसुम से मिले फेम से परेशानी झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा था कि लोग सोचते हैं मैं हमेशा कुसुम जैसी द‍िखूं लेकिन ये सच नहीं है. मैं जब कुसुम का रोल करती थी तब मेरी उम्र कम थी. सबसे बड़ी बात तब मुझे अपने रंग को सांवला द‍िखाने के लिए मेकअप करना पड़ता था. मेरे बाल ब्राउन कलर के हैं. उस दौरान मैं ब्लैक कलर के बालों का हैवी व‍िग पहनती थी.

  • 6/10

जहां एक तरफ नौशीन को उनके लुक्स की वजह से खरी-खरी सुननी पड़ी वहीं एक समय ऐसा भी था जब प्रोड्यूसर्स ने उन्हें काम देने से माना कर दिया था. नौशीन ने बताया था कि उन्हें देवी का रोल सिर्फ इसलिए नहीं दिया गया था क्योंकि वे मुस्लिम हैं.

Advertisement
  • 7/10

उनके मुताबिक ऐसा एक नहीं बल्कि 3 बार हुआ है. उस वक्त नौशीन को इस बात पर काफी हैरानी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर्स की सोच पर नाराजगी भी जताई थी.

  • 8/10

बता दें कि नौशीन अली सरदार ने कुसुम के अलावा काल चक्र, गंगा, बींद बनूंगा घोड़ी चढूंगा, अलादीन आदि जैसी सीरियल्स में काम किया है.

  • 9/10

इसके अलावा वे फियर फैक्टर इंडिया, मिस्टर एंड मिस टीवी आदि जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. नौशीन ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत को आजमाया था हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.

Advertisement
  • 10/10

Photos: nausheen ali sardar instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement