Advertisement

मनोरंजन

चौकीदारी से B ग्रेड फिल्मों तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किए हैं ऐसे काम

aajtak.in
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 1/6

19 मई 1974 में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के बुढ़ाना गांव में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’के फैजल यानि कि पावरफुल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जन्मदिन है. नवाज आज 43 साल के हो गए हैं. नवाज के पिता किसान थे और 9 भाई-बहनों के बड़े परिवार में उनका पालन-पोषण हुआ है. उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई में आकर एक्टर बनने तक का सफर नवाज के लिए आसान नहीं रहा.

  • 2/6

ग्रेजुएशन के बाद नवाज दिल्ली चले आए और यहां आकर उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए चौकीदार और केमिस्ट की शॉप पर जॉब भी की.

  • 3/6

नवाज ने मुंबई आने से पहले तक सिर्फ 5 फिल्में ही देखी थीं. उनके गांव में कोई भी थिएटर नहीं था. फिल्म देखने के लिए उन्हें 45 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.

Advertisement
  • 4/6

करियर के शुरुआती दिनों में नवाज ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. साल 1999 में आई फिल्म ‘शूल’ में वेटर का किरदार तो आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में चोर की भूमिका के अलावा नवाज फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी नजर आए  थे.

  • 5/6

नवाज ने फिल्म 'मिस लवली' में पहली बार रील और रियल लाइफ में किस किया था. एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बताया था कि उन्होंने उसके पहले अपनी वाइफ को भी किस नहीं किया था. नवाज़ की शादी बड़ी कम उम्र में ही हो गयी थी. जब वो मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तब उनकी पत्नी गांव में ही रहती थी.

  • 6/6

नवाज का रोल मॉडल कोई मेगास्टार या सुपस्टार नहीं बल्क‍ि एक्टर आशीष विद्यार्थी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement