Advertisement

मनोरंजन

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पति से लिया तलाक, सिर्फ 3 साल चली शादी

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का अपने पति मधु मंटेना के साथ डिवोर्स हो गया है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना को डिवोर्स ग्रांट कर दिया गया है.

  • 2/6

पिछले साल मार्च में मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना ने डिवोर्स फाइल किया था. दोनों के रिश्ते में काफी तनाव देखने को मिल रहा था. अलग होने का फैसला तो दो साल पहले अगस्त में ही हो गया था.

  • 3/6

खुद मसाबा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था, 'हमे बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने कुछ समय के लिए अलग होने का फैसला लिया है. हम इस समय इस परिस्थिति में नहीं है कि अपनी तकलीफ अपने करीबी दोस्तों को भी समझा पाए. बस हम इतना चाहते हैं कि आप हमे कुछ समय दें और जब भी आपसे मिले तब थोड़ा प्यार'.

Advertisement
  • 4/6

नीना गुप्ता की बेटी का ये फैसला पूरी इंडस्ट्री के लिए काफी शॉकिंग था. लेकिन शायद दोनों मसाबा और मधु ने अलग होने का फैसला ले लिया था. इसी के चलते पिछले साल मार्च में दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में डिवोर्स के लिए फाइल किया था. तब दोनों की तरफ से एक सयुंक्त स्टेटमेंट सामने आया था.

  • 5/6

स्टेटमेंट के कहा गया था, 'काफी सोचने के बाद हमने अलग होने का फैसला लिया है. हम डिवोर्स ले लेंगे. हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं और ये फैसला सोच समझकर लिया गया है. हमे कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दिया जाए'.

  • 6/6

नीना गुप्ता के लिए भी उनकी बेटी का ये फैसला किसी झटके से कम नहीं था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'एक मां होने के नाते मैंने कहा था कि कोई फैसला जल्दबाजी में मत लो. इसके बारे में सोचो क्योंकि हम मधु को पसंद करते हैं, वो अच्छा इंसान है. लेकिन बात नहीं बनी. ये फैसला तुरंत नहीं लिया गया, उन्होंने सोचा फिर लिया. मेरे लिए ये बड़ा शॉक था'.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement