Advertisement

मनोरंजन

शादीशुदा शख्स के प्यार में मत पड़ना, मैंने सहा है दर्द, नीना का खुलासा

aajtak.in
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • 1/11

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों इंस्टाग्राम पर 'सच कहूं तो' नाम से एक सीरीज चला रही हैं. इस वीडियो सीरीज में वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से लोगों के साथ साझा करती हैं और कई अलग-अलग वाकयों पर अपनी राय बताती हैं.

  • 2/11

अब नीना ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  • 3/11

वीडियो में नीना गुप्ता ने कहा- सच कहूं तो मैं आपको कुछ ऐसे डायलॉग सुनाऊंगी जो आप अक्सर सुनते रहते हैं या आपने सुने हैं. "उसने मुझे बताया कि वो और उसकी पत्नी एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं और वो जल्द अलग हो जाएंगे."

Advertisement
  • 4/11

नीना कहती हैं कि ऐसे में आप एक शादीशुदा शख्स के साथ प्यार में पड़ जाते हैं. आप उससे अपनी पत्नी से अलग होने को कहते हैं और वो कहता है कि नहीं नहीं... बच्चे हैं. चलने देते हैं. देखते हैं आगे क्या होता है.

  • 5/11

"आपको उससे बड़ी उम्मीदें हो जाती हैं. आप कहती हैं कि उसके साथ हॉलीडे पर भी जाना है. उसको प्रॉब्लम होती है क्योंकि क्या कहकर जाएगा घर पर. फिर वो झूठ बोलता है."

  • 6/11

"फिर आप कहती हैं कि मुझे उसके साथ नाइट्स स्टे करनी है. आप उस पर प्रेशर बनाते हैं तो वो होटल में या किसी जगह ढूंढ कर आपके साथ नाइट स्पेंड करता है."

Advertisement
  • 7/11

नीना ने कहा, "बाद में आप उसके साथ ज्यादा नाइट्स स्पेंड करना चाहते हैं. आखिर में आप उससे शादी करना चाहते हैं और आप उस पर दबाव बनाते हैं कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे दे."

  • 8/11

"वो कहता है कि थोड़ा इंतजार करो. इतना आसान नहीं होता है. प्रॉपर्टीज हैं. बैंक अकाउंट्स हैं बहुत चीजें होती हैं. आप परेशान और फ्रस्ट्रेट होना शुरू कर देते हैं."

  • 9/11

"कई बार आपके जेहन में ये भी आता है कि उसकी पत्नी को फोन करके बता देती हूं कि वो ऐसा है. आखिर में सब इतना कॉम्पलिकेटेड हो जाता है कि वो भी सोचता है कि मुझे नहीं जाना इतने कॉम्पलिकेशन्स में."

Advertisement
  • 10/11

नीना गुप्ता ने बताया, "वो आपको अपनी जिंदगी से दफा हो जाने को कहता है. तो सच कहूं तो कभी.. कभी भी किसी शादीशुदा इंसान के साथ प्यार में नहीं पड़ना. मैंने ये किया है. मैं परेशान हुई हूं. इसीलिए मैं आप सबसे कह रही हूं. कोशिश करो कि ऐसा नहीं हो."

  • 11/11

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement