प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 अप्रैल की रात 9 बजे पूरे देश ने घर की लाइटें बुझा कर दरवाजे और बालकनी में दीये और मोमबत्तियां जलाईं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट होता दिखाई दिया. दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी के साथ घर की छत पर इस मिशन में शामिल होते दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुकेश अंबानी हाथ में थाली लिए नजर आ रहे हैं जिसमें कई दीये रखे हुए हैं.
मुकेश अंबानी के ठीक बगल में उनकी पत्नी नीता अंबानी नजर आ रही हैं जिन्होंने हाथ में एक मोमबत्ती थाम रखी है. नीता मोमबत्ती जलाने के साथ महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करती नजर आईं.
बता दें कि महामृत्युंजय मंत्र का जाप किसी की अकाल मृत्यु को टालने के लिए किया जाता है और वर्तमान में कोरोना के चलते हजारों लोग मौत से जंग लड़ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह चमकदार रोशनी में नहाया रहने वाला एंटीलिया आज रात 9 बजे के बाद 9 मिनट के लिए शांत होता नजर आया और इस पर दीए टिमटिमाते दिखे.
मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ इसके पहले घंटा बजाकर देश के डॉक्टर्स का सपोर्ट किया था.
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी अपने परिवार के साथ इस मौके पर दीप जलाती और पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन करती नजर आईं.