Advertisement

मनोरंजन

एक टेलीग्राम ने जोड़ा था ऋषि-नीतू कपूर के दिल का तार, फिल्मी है लव स्टोरी

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • 1/9

ऋषि कपूर और नीतू कपूर, एक सफल ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी जो दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही. जोड़ी तो अमर है मगर अफसोस कि ऋषि कपूर के इंतकाल के बाद दोनों का साथ छूट गया. शादी के 30 साल में ये पहली बार होने जा रहा है कि नीतू कपूर, ऋषि की यादों के सहारे अपना जन्मदिन मनाएंगी. नीतू के जन्मदिन पर बता रहे हैं इस शानदार जोड़ी के बारे में और वो किस्सा जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

  • 2/9

ऋषि कपूर का डेब्यू फिल्मों में बहुत कम उम्र में ही हो गया था. इस वजह से उन्हें बॉबी फिल्म के बाद जिस सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा वो ये थी कि उन्हें काम करने के लिए उनकी उम्र की कोई एक्ट्रेस मिल ही नहीं रही थी. सब उनसे उम्र में बड़ी थीं. डिंपल कपाड़िया के साथ उन्होंने बॉबी में काम किया था वे राजेश खन्ना से शादी कर के सेटल हो गईं. इसी दौरान ऋषि कपूर की मुलाकात हुई नीतू सिंह से.

  • 3/9

नीतू की ऋषि संग पहली मुलाकात रही भयंकर

नीतू कपूर ने अनु कपूर को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि जब वे पहली बार ऋषि कपूर से मिलीं उस दिन को कभी नहीं भूल सकतीं. ऋषि कपूर की आदत थी कि वे सबके मजे लिया करते थे. ऐसे में उन्होंने नीतू पर भी कमेंट करना शुरू कर दिया. उन्होंने नीतू के मेकअप और ड्रेसिंग सेंस पर भी कमेंट किया. इस वजह से नीतू को भले ही ऋषि संग पहली मुलाकात की तारीख याद नहीं मगर उन्हें वो वाक्या अच्छी तरह से याद है.

Advertisement
  • 4/9

टेलीग्राम वाला किस्सा

ऋषि कपूर और नीतू एक दूसरे को जान तो गए थे. मगर दोनों करीब कब आए ये किस्सा भी दिलचस्प है. दोनों ने हाल ही में कभी कभी की शूटिंग पूरी की थी कश्मीर में. इसके बाद ऋषि फिल्म की शूटिंग के लिए पेरिस चले गए. वहां पर उन्होंने नोटिस किया कि उन्हें नीतू की कमी महसूस हो रही है और वे अकेला महसूस कर रहे हैं. उन्होंने नीतू को टेलीग्राम में लिखा कि ये सिखनी बड़ी याद आती है. नीतू ने वो टेलीग्राम यश चोपड़ा और प्रेम चोपड़ा को दिखाया.

  • 5/9

जब ऋषि ने कहा तुमसे डेट करूंगा शादी कभी नहीं

फिर बात आगे बढ़ी. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. इस दौरान ऋषि कपूर ने साफ तौर पर नीतू को कह दिया कि वे उन्हें सिर्फ डेट करेंगे उनसे शादी कभी नहीं करेंगे. इस दौरान नीतू भी टीन ही थीं. मगर ऋषि अपनी बात पर कायम नहीं रह पाए. वे नीतू के प्यार में ऐसे पड़े कि 5 साल डेट करने के बाद दोनों ने सात फेरे ले लिए.

  • 6/9

आनन फानन में हुई सगाई

ऋषि और नीतू की सगाई का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. दरअसल ऋषि कपूर दिल्ली में अपने एक दोस्त की शादी अटेंड करने के लिए गए थे. उनकी बहन भी उनके साथ थीं. यहां पर दोनों मिले. दोनों के पास सगाई के लिए अंगूठी भी नहीं थी. ऋषि कपूर ने अपने बहन की अंगूठी नीतू को पहना दी.

Advertisement
  • 7/9

फिल्म झूठा कहीं का के डायरेक्टर ने अपनी अंगूठी नीतू कपूर को दे दी. नीतू कपूर ने ये अंगूठी ऋषि कपूर को पहना दी. इस तरह से जल्दबाजी में दोनों की सगाई हुई.

  • 8/9

22 जनवरी, 1980 को मुंबई में दोनों की शादी हो गई. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. बेटी रिद्धिमा जो एक फैशन डिजाइनर हैं. बेटा रणबीर कपूर जो बॉलीवुड स्टार हैं.

  • 9/9

भले ही अपने जीवन में नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने उतार-चढ़ाव देखें मगर दोनों की शानदार बॉन्डिंग को कभी नहीं भुलाया जा सकता. 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया. मगर इस बात से झुठलाया नहीं जा सकता कि ये शानदार जोड़ी लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है जो हमेशा बनी रहेगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement