एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर के लिए समय काफी मुश्किल गुजरा रहा है. ऋषि के जाने के काफी समय बाद नीतू कपूर को घर से बाहर जाते स्पॉट किया गया. ऐसे में पैपराजी ने उनकी फोटोज लीं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
नीतू कपूर को बंदर में स्पॉट किया गया. यहां वे लाल रंग का मास्क लगाकर आई थीं. किसी काम से बाहर निकलीं नीतू ने डार्क जींस के साथ सुंदर चेक प्रिंट की शर्ट पहनी हुई थी. वे काफी अच्छी लग रही थीं.
मुंबई में इस समय भारी बारिश हो रही है. ऐसे में नीतू कपूर संग उनका हेल्पर मौजूद था, जो बारिश से उन्हें बचा रहा था. नीतू किसी जगह से गाड़ी की तरफ जाती नजर आईं.
बता दें कि अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद नीतू पहली बार बाहर नजर आई हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन को बच्चों और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मनाया था. यहां करण जौहर भी पहुंचे थे. नीतू ने खुद अपने छोटे से बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की थीं.
इस छोटे से सेलिब्रेशन की फोटोज नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन सेलिब्रेशन फोटोज में नीतू कपूर के साथ उनके बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर, श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या नंदा, ननद रीमा जैन और करण जौहर को देखा जाता है. ये सभी काफी खुश नजर आ रहे थे.
इन फोटोज को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, 'मैं इन बेहतरीन रिश्तों के साथ दुनिया की सबसे अमीर इंसान हूं. हम सभी को अपने करीबियों का प्यार, सपोर्ट, ताकत हमेशा चाहिए होती है. मुझे आज सबसे अमीर इंसान जैसा महसूस हो रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये पहली बार है कि करण जौहर को देखा गया हो. करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद किया हुआ था और वे बाहर निकलते हुए भी नहीं देखे जा रहे थे. ऐसे में नीतू की बर्थडे पार्टी में करण जौहर को देखते ही यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.
ऋषि कपूर की बात करें तो उनके जाने के बाद एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस पोस्ट को ऋषि कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार की तरफ से एक औपचारिक स्टेटमेंट माना गया था. स्टेटमेंट में कहा गया- हमारे करीबी ऋषि कपूर का आज सुबह 8.45 पर निधन हो गया. वो पिछले दो सालों से leukemia से ग्रेसित थे. अस्पताल में डॉक्टर ने अंतिम क्षण तक उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की थी. ऋषि पिछले दो सालों से खुद को मजूबत रख रहे थे. वो जिंदादिली से जीने की कोशिश कर रहे थे.
नीतू ने आगे लिखा- परिवार, दोस्त,और फिल्म हमेशा उनके फोकस में रहीं. उन से जो भी मिलता था, वो ये देख हैरान रह जाता था कि इस बीमारी के बीच भी वे खुश थे और अपनी बीमारी को कभी अपने पर हावी नहीं होने देते थे. वो इस बात से खासा खुश थे कि उन्हें अपने फैंस से इतना प्यार मिल रहा था. आप सभी जानते होंगे कि ऋषि की यही इच्छा रही है कि उन्हें हर कोई एक मुस्कान के साथ विदा करे बजाय आंसुओं के.
इसके अलावा वे ऋषि संग पुरानी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.