ये तस्वीर पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया के उन दिनों की है जब वह स्पेन में छुट्टियां बिता रही थी. फेसबुक पर उन्होंने अपनी हॉट और स्टाइलिश तस्वीरें फैंस के लिए शेयर कीं.
नेहा की इस तस्वीर को देखकर बस एक ही गाना मन में आता है, समंदर में नहा के और भी...
हल्की धूप...नर्म रेत...और समंदर का किनारा. अब ऐसी जगह सनशाइन पार्टी तो बनती है.
कूल समर कलर वाइट और पिंक में हॉट नेहा.
स्ट्राइप्स की मैक्सी ड्रेस और काले चश्मे में स्पेन की सड़कों पर नेहा धूपिया.
नेहा के फैन्स जो उन्हें कर रहे हैं मिस...उनके लिए स्पेन से भेजा है यह फ्लाइंग किस. बोलो कुबूल है!
खूबसूरत हैट में हीट को बीट करती नेहा धूपिया.
स्पेन की ट्रिप पर निकली नेहा धूपिया ने एलिकैंटे, मैड्रिड, इबिजा शहरों की खूबसूरत तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की.
अब स्पेन के खूबसूरत नजारों के बीच सरपट दौड़ती गाड़ी पर एक Selfie तो बनती है.
शिफॉन की काफतान ड्रेस में नेहा धूपिया