Advertisement

मनोरंजन

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने लिए 7 फेरे? वायरल हुई शादी की तस्वीरें

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • 1/7

इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की शादी की खबर ने सभी को उत्साहित किया हुआ था. फैंस को 14 फरवरी के दिन का इंतजार था क्योंकि इसी दिन दोनों की शादी होनी थी. हालांकि अब लगता है कि इंडियन आइडल के सेट्स पर ही दोनों का ब्याह हो गया है. दर्शकों को ये शादी 14 फरवरी को देखने को मिलने वाली है.

  • 2/7

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप आदित्य नारायण को जयमाला लेते हुए देख सकते हैं. इस मौके पर यज्ञ कुंड भी देखा जा सकता है. यहां नेहा कक्कड़ के साथ इंडियन आइडल 11 के जज और कंटेस्टेंट भी मौजूद हैं.

  • 3/7

इतना ही नहीं इस मौके पर जज हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर भी पहुंचने वाली हैं. इस शूट से कई फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिनमें आप शादी के माहौल और स्टार्स की खुशियों को देख सकते हैं.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि हाल ही में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुई है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाना गाया है. नेहा के इस नए गाने का नाम गोवा बीच है.

  • 5/7

सभी को नेहा और आदित्य की शादी का इंतजार था. इस शादी के चर्चे पूरी टीवी इंडस्ट्री में काफी  समय से हो रहे हैं. जब से नेहा कक्कड़ की शादी की खबर मीडिया में आई है तभी से लोगों का उत्साह बना हुआ है. जाहिर सी बात है इस शादी की वजह से इंडियन आइडल 11 को बढ़िया टीआरपी भी मिली

  • 6/7

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. अब शो पर इनकी शादी के बाद क्या होता है, ये देखना वाली बात होगी.

Advertisement
  • 7/7

Photo- Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement