सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के चलते लोगों के बीच काफी फेमस हैं. अब उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में नई ऊंचाइयों को छुआ है. लेकिन ऐसा ही उनकी लव लाइव को लेकर नहीं कहा जा सकता.
नेहा कक्कड़ की लव लाइफ काफी उतार चढ़ाव वाली रही है. सिंगर ने लंबे समय तक एक्टर हिमांश कोहली को डेट किया. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेक अप हो गया. अब जब सब फिर पटरी पर लौट रहा है तब नेहा ने लोगों को रिलेशनशिप को लेकर सलाह दी है.
नेहा कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में लिखा है- प्यार आपको जोड़ता है, कभी तोड़ता नहीं. अब इस लाइन पर नेहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नेहा लिखती हैं- अगर प्यार आपको नहीं जोड़ पा रहा है तो उस रिलेशनशिप को तुरंत छोड़ दें. अब बता दें कि नेहा कक्कड़ कुछ समय पहले तक अपने रिलेशनशिप के चलते तनाव में थीं.