द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते सिंगिंग का तड़का लगेगा. दरअसल, शो में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ आने वाले हैं. शो में तीनों मिलकर खूब धमाल मचाएंगे. वहीं कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक शो में नेहा कक्कड़ की टांग भी खीचेंगे.
शो में कपिल शर्मा कहते हैं 2006 में नेहा इंडियन आइडल में
कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं. इतना बोल कर कपिल नेहा से पूछेंगे कि जिस दुकान में पहले
तुम राशन की लाइन में खड़ी रहती थी अब उसी दुकान के गल्ले पर बैठकर कैसा लग
रहा है. ये सुन नेहा खूब हंसती हैं.
आगे कृष्णा कहते है नेहा
इंडियन आइडल की अर्चना पूरन सिंह है. अर्चना यहां पर किसी भी बात पर हंस
हंसकर पैसे कमा रही हैं. वहां नेहा इंडियन आइडल में किसी भी बात पर रो रोकर
पैसे कमा रही हैं. कृष्णा अभिषेक की इस बात पर नेहा का रिएक्शन देखने लायक था.
नेहा और
टोनी कक्कड़ कृष्णा अभिषेक संग लड़की आंख मारे पर डांस भी करेंगे. शो के
प्रोमो देखकर साफ है कि इस बार का कपिल शर्मा शो काफी धमाकेदार होने वाला
है.
बता दें कि नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हैं. इंडियन आइडल के सेट पर
वो कई बार भावुक हो चुकी हैं. शो में एक बार नेहा अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली
संग ब्रेकअप के बारे में बात करते हए रोने लगी थीं.
नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों नेहा ने शो में अपने एक्स के लिए गाना गाया था.
फोटो- इंस्टाग्राम