बिग बॉस 12 में दिखीं टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने वाला है. एक्ट्रेस अगले साल 5 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी करेंगी. नेहा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गई हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर शादी से पहले होने वाली ग्रहमुख पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में ट्रैडिशनल अवतार में नेहा स्टनिंग लग रही हैं.
शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है. नेहा का फेस ग्लो कर रहा है. तस्वीरों में वे काफी खुश नजर आ रही हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत ने नेहा ने शादी पर बोलते हुए कहा- मैं इस फेज में काफी खुश हूं. मैं अपने सपनों के राजकुमार से शादी कर रही हूं. मैं नई और शानदार फैमिली में जा रही हूं.
''वे खूबसूरत इंसान हैं. मैं वहां पर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने को लेकर एक्साइटेड हूं. ये मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग है. मैं उन लोगों का बेहद शुक्रिया करती हूं जिन्होंने इस अवसर को खूबसूरत बनाया है. ''
नेहा पेंडसे पुणे में परिवार के करीबी लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगी. शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चलेगा. मेहंदी, संगीत और शादी के फंक्शन धूमधाम से होंगे.
नेहा की महाराष्ट्रियन वेडिंग होगी. एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया था कि वे शादी की मुख्य रस्मों में साड़ी पहनेंगी. 3 तारीख से शादी के फंक्शन शुरू होंगे.