ये फोटो नेहा की दोस्त ने शेयर की है. फुल मराठी लुक और सिंहासन स्टाइल चेयर पर बैठीं नेहा किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं.
शादी से पहले नेहा ने सभी रस्मों-रिवाजों को एंजॉय किया. वे बिजनेसमैन शार्दुल सिंह बयास संग सात फेरे ले रही हैं.
सगाई में नेहा ग्रीन ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने शादी से लेकर हल्दी, संगीत सभी फंक्शंस के आउटफिट डिटेल पहले ही बता दिए थे.
शनिवार को उनकी संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आई थी. इनमें नेहा और शार्दुल दोनों मल्टीकलर आउटफिट में नजर आए.
बता दें नेहा की शादी पुणे में हो रही है. इसमें उनके परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही मौजूद होंगे.
फोटोज: इंस्टाग्राम