Advertisement

मनोरंजन

नऊवारी साड़ी, हैवी ज्लैवरी, मराठी दुल्हन के लुक में ऐसी नजर आईं नेहा पेंडसे

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 1/8

मराठी दुल्हन के लुक में टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का ब्राइडल लुक सामने आ गया है. शादी के लिए तैयार नेहा फोटो में बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. पिंक शेड के ट्रेडिशनल कपड़े, मराठी नोज रिंग, कुंदन ज्वैलरी, माथे पर बिंदी पहने नेहा परफेक्ट मराठी दुल्हन लग रही हैं. 

  • 2/8

ये फोटो नेहा की दोस्त ने शेयर की है. फुल मराठी लुक और सिंहासन स्टाइल चेयर पर बैठीं नेहा किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं.

  • 3/8

शादी से पहले नेहा ने सभी रस्मों-रिवाजों को एंजॉय किया. वे बिजनेसमैन शार्दुल सिंह बयास संग सात फेरे ले रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

सगाई में नेहा ग्रीन ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने शादी से लेकर हल्दी, संगीत सभी फंक्शंस के आउटफिट डिटेल पहले ही बता दिए थे.

  • 5/8

शनिवार को उनकी संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आई थी. इनमें नेहा और शार्दुल दोनों मल्टीकलर आउटफिट में नजर आए.

  • 6/8

बता दें नेहा की शादी पुणे में हो रही है. इसमें उनके परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही मौजूद होंगे.

Advertisement
  • 7/8

उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज में भी नेहा मराठी पारंपरिक लुक में नजर आईं थी. सभी फंक्शंस से पहले घर में ग्रहमुख पूजा हुई थी.

  • 8/8

फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement