बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने न्यू ईयर का स्वागत बड़े ही कूल तरीके से किया. सलमान खान ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पनवेल स्थित फार्महाउस में किया. यहां उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को भी इंवाइट किया.
इसी के साथ सोहेल खान के बेटे निरवान खान और उनके फ्रेंड्स भी नजर आए. तस्वीरों में सभी काफी कूल और रिलैक्स लग रहे हैं.
पनवेल की सड़कों पर निरवान खान और उनके दोस्तों ने ओपन जीप में एन्जॉय किया. वहीं गर्ल गैंग भी वॉक पर गई.
बता दें कि सलमान खना इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. दिसंबर का महीना उनके लिए बहुत खास रहा.