Advertisement

मनोरंजन

एक्स GF संग फार्महाउस पर सलमान ने मनाया न्यू ईयर

aajtak.in
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने न्यू ईयर का स्वागत बड़े ही कूल तरीके से किया. सलमान खान ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पनवेल स्थित फार्महाउस में किया. यहां उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को भी इंवाइट किया.

  • 2/6

फोटोज में सलमान खान हाथ में कॉफी का मग लिए दिखे. वहीं संगीता बिजलानी, डेजी शाह और साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी नजर आईं.

  • 3/6

इसी के साथ सोहेल खान के बेटे निरवान खान और उनके फ्रेंड्स भी नजर आए. तस्वीरों में सभी काफी कूल और रिलैक्स लग रहे हैं.
 

Advertisement
  • 4/6

पनवेल की सड़कों पर निरवान खान और उनके दोस्तों ने ओपन जीप में एन्जॉय किया. वहीं गर्ल गैंग भी वॉक पर गई.

  • 5/6

बता दें कि सलमान खना इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. दिसंबर का महीना उनके लिए बहुत खास रहा.

  • 6/6

एक 20 दिसंबर को फिल्म दबंग 3 का रिलीज होना. दूसरा 27 दिसंबर को उनका बर्थडे. इसके अलावा सलमान का बर्थडे और भी खास तब हो गया जब उनकी बहन अर्पिता ने बेबी गर्ल को जन्म दिया.

(फोटो- योगेन शाह)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement