Advertisement

मनोरंजन

IIFA अवॉर्ड्स के लिए न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए बॉलीवुड सितारे

aajtak.in
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 1/11

शुक्रवार से IIFA अवॉर्ड की गूंज से न्यूयॉर्क को हि‍लाकर रखने वाली है क्योंकि बॉलीवुड ब्रिगेड इस अवॉर्ड इवेंट के लिए रवाना हो चुकी है. इस इवेंट का सिनेप्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था और अब सितारे भी अपने फैन्स को रिझाने के लिए तैयार हैं. आइफा अवॉर्ड्स के लिए रवाना होतीं कटरीना कैफ एयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आई.

  • 2/11

रोमांटिक कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर IIFA अवॉर्ड का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

  • 3/11

फिल्म एमएस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं कियारा आडवाणी भी इस बार IIFA अवॉर्ड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement
  • 4/11

बॉलीवुड फिल्मों से चाहे दिया मिर्जा दूर हो गई हों लेकिन बॉलीवुड से जुड़े इवेंट्स में वह अकसर देखी जाती हैं.  इस बार IIFA में दिया मिर्जा भी नजर आएंगी.

  • 5/11

ह‍ाल ही में अपने बिकिनी शूट और पोल डांस को लेकर चर्चा में आई ईशा गुप्ता भी IIFA अवॉर्ड की रौनक बढ़ाएंगी.

  • 6/11

रितिक रोश्न के साथ फिल्म काबिल में नजर आईं यामी गौतम भी IIFA  अवॉर्ड का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement
  • 7/11

सिद्धार्थ रॉय कपूर भी अपने शड्यूल से वक्त निकालकर IIFA के लिए रवाना होते हुए.

  • 8/11

खबरों की मानें तो सलमान की कथि‍त गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर भी IIFA में डेब्यू करने जा रही हैं. सलमान भी IIFA में मौजूद रहेंगे.

  • 9/11

इन दिनों टीवी रिएलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आने वालीं एक्ट्रेस नेहा धूपि‍या भी IIFA अवॉर्ड समारोह का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement
  • 10/11

फिल्म ट्यूबलाइट के डायरेक्टर कबीर खान भी IIFA का हिस्स बनने जा रहे हैं.

  • 11/11

विवेक ओबरॉय के साथ जल्द वेबसीरीज Inside Edge में अहम किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस रिचा चड्ढ़ा भी IIFA के लिए रवाना होती हुईं. एयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आईं रिचा चड्ढ़ा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement