Advertisement

मनोरंजन

फैशन शो में ही हाफ टॉपलेस हो गई ये लड़की, पहना था ऐसा टॉप

aajtak.in
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • 1/10

अमेरिकी सिंगर निकी मिनाज पेरिश फैशन वीक में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखीं. यहां उन्होंने हाफ साइड कवर करने वाला ही टॉप पहना था.

  • 2/10

हाफ टॉपलेस होने की वजह से निकी की फोटोज सोशल साइट पर चर्चा में आ गईं. इंटरनेशनल मीडिया में भी इन्हें काफी पब्लिश किया गया.

  • 3/10

Haider Ackermann Autumn/Winter 2017 के कलेक्शन के डिस्प्ले के दौरान निकी का यह लुक सामने आया.

Advertisement
  • 4/10

34 साल की रैपर दुनियाभर में जानी पहचानी जाती हैं.

  • 5/10

इससे पहले सिंगर लिल किम ने 1999 में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड में खुद के ब्रेस्ट को खुला छोड़ दिया था.

  • 6/10

निकी मिनाज इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 7 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
  • 7/10

instagram.com/nickiminaj पर आप निकी की शेयर की हुईं फोटोज देख सकते हैं और अपने कमेन्ट भी उन्हें भेज सकते हैं.

  • 8/10

साल 2004 से ही निकी सिंगिंग कर रही हैं. इस दौरान अलग-अलग देशों में उन्होंने परफॉर्मेंस दी है.

  • 9/10

निकी अपनी कई विवादित फोटोज की वजह से भी चर्चा में रही हैं.

Advertisement
  • 10/10

काफी लोग निकी के ग्लैमरस फोटोज से नाखुश भी रहते हैं और उनकी तस्वीरों पर हेट कमेन्ट्स भी काफी मिलते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement