निर्भया के दोषियों फांसी की सजा दी गई है. पूरे 8 साल निर्भया को इंसाफ मिला है. सबसे बड़ी बात ये रही है कि इन बलातकारियों को मौत दी गई है. मौत से बड़ी कोई और सजा नहीं होती. जिस प्रकार से निर्भया को इंसाफ मिला है, बॉलीवुड ने भी अपनी फिल्मों से कई बार इंसाफ की मशाल जलाई है. फिल्म में बलातकारियों को मौत के घाट उतारा गया है. चलिए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं-
दामिनी
सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दामिनी तो आज भी लोगों को अंदर तक झकझोर देती है. फिल्म में सनी देओल के डायलॉग तो हिट है ही उसके अलावा फिल्म की स्टोरीलाइन भी काफी पसंद की गई थी. फिल्म में जिस अंदाज में पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाता है वो काबिले तारीफ है. फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि के काम की खूब तारीफ की गई.
भूमि
संजय दत्त की फिल्म भूमि को वैसे तो फिल्म क्रिटिक्स ने नकार दिया था लेकिन फिल्म में एक पिता का अपनी बेटी के प्रति प्यार और उसका अपने बेटी के हक के लिए सब से लड़ जाना दिल को छू जाता है. फिल्म में संजय दत्त की बेटी के रोल अदिति रॉय हैदरी हैं. फिल्म में जब कुछ गुंडे उनका रेप करते हैं तब पूरे समाज से लड़ पड़ते हैं उनके पिता. फिल्म में संजय दत्त ने जोरदार एक्शन दिखाया है. अंत में वो अपनी बेटी को न्याय दिलवाने कामयाब रहते हैं
काबिल
संजय गुप्ता की फिल्म काबिल में ऋतिक रोशन एक अंधे इंसान के किरदार में है. फिल्म में उनकी पत्नी यामी गौतम के साथ गुंडे बलात्कार करते हैं. फिल्म में दिखाया गया है किस तरीके से इन आरोपियों को नेता और पुलिस का संरक्षण मिलता है. लेकिन फिल्म में ऋतिक ने अपनी सूझबझ से अपनी पत्नी को इंसाफ भी दिलाया और सभी आरोपियों को चुन-चुन पर मौत के घाट में उतारा.
गंगाजल
पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में अजय देवगन हर बार जंचते हैं. उनका सिंघम अवतार तो सभी के दिल पर छाया रहता है लेकिन फिल्म गंगाजल में उनका इंस्पेक्टर अमित का किरदार सदाबहार है. उस फिल्म में अजय देवगन सभी भ्रष्टाचारियों और आरोपियों से अपने दम पर लड़ते हैं. एक महिला को इंसाफ दिलवाने के लिए वो जमीन-आसमान एक कर देते हैं. आखिर में सत्य की जीत होती है और आरोपी मार गिराए जाते हैं.
इंसाफ का तराजू
1980 में रिलीज हुई फिल्म इंसाफ का तराजू सुपरहिट थी. फिल्म में राज बब्बर और जीनत अमान ने अहम रोल निभाया था. फिल्म में राज बब्बर जीनत अमान का रेप करते हैं. अब फिल्म का कहने को तो ये सीन कहानी का हिस्सा था लेकिन इसके चलते काफी हंगामा और विवाद देखने को मिला था. लेकिन फिल्म में दिखाया जाता है कि रेप पीड़िता खुद अपने इंसाफ की लड़ाई भी लड़ती है और आरोपी को सजा भी देती है. इंसाफ का तराजू में राज बब्बर को गोली मार दी जाती है.
(YASH RAJ FILMS)
सिंबा
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी रेप के आरोपियों को मौत की सजा दी जाती है. लेकिन फिल्म में मौत का तरीका थोड़ा अलग है. फिल्म में इस्पेक्टर रणवीर सिंह लड़की को इंसाफ तो दिलवाते हैं लेकिन कानून के जरिए नहीं बल्कि अपनी बंदूक के जरिए. वो एनकाउंटर कर महिला को न्याय दिलवाते हैं. फिल्म की ये थीम विवाद का विषय थी लेकिन लोगों की भावनाओं के साथ मेल खाती थी. इसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.