बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स तो फिल्मों में आने से पहले ही अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहते हैं. हालांकि कुछ ऐसी भी स्टार किड्स हैं, जो लो-प्रोफाइल रखते हैं लेकिन बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं.
पलोमा ठकेरिया ढिल्लन: पलोमा एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी हैं. 21 साल की पलोमा फिल्मों में काम कर सकती हैं.
निर्वाण खान: सोहेल खान के 16 साल के बेटे निरवान का अकाउंट अभी ही वेरीफाइड हो गया है. बीते साल उनका तुझमें रब दिखता है पर किया हुआ डबस्मैश बहुत वायरल हुआ था.
दिशानी चक्रवर्ती: मिथुन चक्रवर्ती की छोटी बेटी दिशानी चक्रवर्ती ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया है. वो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.
अलाविया जाफरी: जावेद जाफरी की बेटी अलाविया न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही हैं और वो फैशन बिजनेस में आना चाहती हैं.
अलाना पांडे: एक्टर चंकी पांडे के भाई चिकी पांडे की बेटी अलाना लंदन कॉलेज ऑफ फैशन की स्टूंडेंट हैं. 21 साल की अलाना बेहद खूबसूरत हैं और जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं.
अहान पांडे: चंकी पांडे के भतीजे अहान सोशल मीडिया पर अभी से छाए हुए हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 97,000 फॉलोअर्स हैं और उनका अकाउंट भी वेरीफाइड है. वो नंदिता मेहतानी के फैशन शो में डेब्यू भी कर चुके हैं.
अभिमन्यु दसानी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं.
अजीत सोढ़ी: नफीसा अली के बेटे अजीत जेपी दत्ता के 'बॉर्डर 2' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले थे लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने के कारण यह फिल्म अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.
आयुष्मान सेठी: अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे के खून में ही एक्टिंग है. हम जल्द ही हैंडसम आयुष्मान को फिल्मों में देख सकते हैं.
समारा तिजोरी: एक्टर दीपक तिजोरी की बेटी समारा ने तो बॉलीवुड में एंट्री मार भी ली है. उन्होंने वरुण धवन और जॉन अब्राहम स्टारर 'ढिशूम' के सेट पर काम भी किया है.