ये रिश्ता फेम एक्टर करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने बॉडी शेमिंग करने वालों की क्लास लगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ये साफ किया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है.
निशा ने अपनी पोस्ट में लिखा- BELLY-SHAME! ये तस्वीर कल क्लिक की गई
थी और मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं और हां मेरे पास एक पेट है. शेमिंग पर ये
मेरी शायद तीसरी पोस्ट है.
निशा ने कहा- बेली शेमिंग हमारे समाज
में व्याप्त कई तरह की शेमिंग में से एक है. मेरे पास हमेशा से एक पेट था.
जो कि मेरे रूटीन के हिसाब से छोटा बड़ा हो जाता है, लेकिन हां कभी कहीं
जाएगा नहीं.
'शादी के बाद तो लोगों की निगाहें अक्सर मेरे पेट पर
जाने लगी. रेड कारपेट हो या लिफ्ट या कोई इंटरव्यू या कॉफी शॉप लोग पूछते
है कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूं? उस वक्त समझ नहीं आता कि इस सवाल का जवाब
दूं या मैं अपना बेली कम करूं. इस तरह की शेमिंग लोगों को शर्मिंदा करती
है.'
आगे निशा ने कहा- 'जाने अनजाने हम सभी ने किसी न किसी को शेम
किया है. क्योंकि ये हमारे कल्चर में आम माना जाता है, जैसे- इतना सारा वजन
क्यों?, क्या तुम कुछ खाते नहीं...'
'बच्चा होने के बाद कुछ महिलाओं
को छोड़ दिया जाए तो सब बेली पहले जैसा नहीं रहता. इस पर स्ट्रैच मार्क्स आ
जाते हैं. हम बिकिनी नहीं पहन सकते, हम अपने शरीर को लेकर असहज हो जाते
हैं. बच्चे के जन्म के बाद बॉडी को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है.'